नई दिल्ली: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार शाम अचानक RAU'S IAS स्टडी सर्कल (कोचिंग सेंटर) के बेसमेंट में अचानक आए जलसैलाब ने तीन जिंदगियों को लील लिया. अपने सुनहरे भविष्य को संवारने के लिए बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे तीन छात्र इसमें फंसकर रह गए. इन तीनों छात्रों की दर्दनाक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया है. यह सबकुछ चंद मिनटों में खत्म हो गया. अब इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है, जो सच में काफी डरावना है.
एक चश्मदीद ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें पानी पूरी रफ्तार के साथ बेसमेंट में घुसता दिख रहा है. जो ऊपर थे वो इस मंजर को देखकर सहमे नजर आए. सोशल मीडिया 'एक्स' पर पोस्ट शेयर करने वाले ह्रदेश चौहान ने लिखा, "मैं इस भयानक मंजर से बचे लोगों में से एक हूं, 10 मिनट के अंदर बेसमेंट में पानी भर गया था. उस वक्त शाम के करीब 6:40 बजे थे. हमने पुलिस और एनडीएमए को कॉल किया, लेकिन वो रात्रि करीब 9 बजे के बाद पहुंचे. तब तक मेरे यूपीएससी आकांक्षी साथियों की जान चली गई. तीन साथी अस्पताल में भर्ती हैं, उनके लिए प्रार्थना करें." पोस्ट शेयर करने वाले चश्मदीद ने आगे यह भी लिखा है कि हमारी जान की परवाह किसे है?
कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तेजी के साथ बहते पानी के बहाव को देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसने लाइब्रेरी में फंसे छात्रों को बाहर निकलने का ज्यादा मौका नहीं दिया. पानी का बहाव इतना तेज नजर आ रहा है कि बेसमेंट से बाहर आने की कोशिश करने वालों को यह बहाकर ले जा रहा होगा. इस चंद सेकेंड के वीडियो में वो भयावहता देखी जा सकती है, जिसको सेंटर में मौजूद लोगों ने करीब से महसूस किया. वीडियो में छात्र पानी से बचने के लिए फ्लोर की तरफ दौड़ते नजर आए. एक छात्र एक व्यक्ति का हाथ पकड़कर उनको फ्लोर की सेफ जगह की तरफ आने में मदद करता नजर आया.