सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में दूधिए की हत्या का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ चुका है जिसमें तीन बदमाश दूधिए को गोली मारते हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं इस बीच सोनीपत पुलिस ने हत्या के 6 घंटे के अंदर ही मर्डर की पूरी गुत्थी को सुलझाते हुए तीनों बदमाशों को अरेस्ट भी कर लिया है.
दूधिए की हत्या से फैली सनसनी :सोनीपत को हरियाणा की अपराधिक राजधानी कहे तो इसमें कोई गुरेज नहीं होगा. आज फिर दिन दहाड़े सोनीपत के गोहाना में गांव सैनीपुरा के पास गांव शामड़ी के रहने वाले जोगेंद्र नाम के दूधिए पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और उसे मौत के घाट उतार दिया. वारदात की ख़बर मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और सोनीपत पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई. सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवा दिया. वहीं हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई.
दूधिए की हत्या का वीडियो आया सामने :इस बीच पूरे हत्याकांड का वीडियो भी सामने आ गया है जिसमें देखा जा सकता है कि बीच सड़क पर कैसे दिनदहाड़े बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर दूधिया का मर्डर कर डाला. मौके पर मौजूद एक चश्मदीद ने पूरी वारदात का वीडियो दूर से अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सामने आया है. वहीं इस बीच सोनीपत के गोहाना की सीआईए क्राइम ब्रांच टीम ने मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है. बताया जा रहा है कि साल 2020 में जोगेंद्र के बेटे अंकुश ने गांव के युवक का मर्डर किया था जिसका बदला लेने के लिए जोगेंद्र को मौत के घाट उतारा गया है. पुलिस ने हिसार के कुलबीर, लोकेश और गांव शामड़ी के रहने वाले आर्यन को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से हथियार भी बरामद कर लिया है.