नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी को पूरी उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे एग्जिट पोल में दिखाए गए नतीजों से बिल्कुल विपरीत होंगे. मंगलवार को घोषित होने वाले परिणामों से उनकी उम्मीदों के बारे में पूछे जाने पर गांधी ने एजेंसी से कहा, 'हमें इंतजार करना होगा, बस इंतजार करना होगा और देखना होगा.'
सोनिया गांधी एग्जिट पोल पर बोलीं- नतीजे बिल्कुल विपरीत होंगे - Sonia Gandhi - SONIA GANDHI
Sonia Gandhi exit polls results: एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारे नतीजे एग्जिट पोल से बिल्कुल विपरीत होंगे.
By PTI
Published : Jun 3, 2024, 12:11 PM IST
|Updated : Jun 3, 2024, 12:18 PM IST
उन्होंने कहा, 'हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे नतीजे एग्जिट पोल में दिखाए गए नतीजों से बिल्कुल उलट होंगे. अधिकांश एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहेंगे और भाजपा नीत एनडीए को लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत मिलने की उम्मीद है. कुछ एग्जिट पोल ने एनडीए को 400 से अधिक सीटें दी हैं, जबकि अधिकांश ने अनुमान लगाया है कि वह 350 से अधिक सीटें जीतेगी, जो सरकार बनाने के लिए आवश्यक बहुमत के आंकड़े 272 से कहीं अधिक है.
कांग्रेस और अन्य भारतीय ब्लॉक पार्टियों ने एग्जिट पोल को खारिज करते हुए दावा किया है कि ये सर्वेक्षण 'काल्पनिक' हैं और कहा है कि विपक्षी गठबंधन अगली सरकार बनाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को कहा, 'इसे एग्जिट पोल नहीं कहा जा रहा है, बल्कि इसका नाम 'मोदी मीडिया पोल' है. यह मोदी जी का पोल है, यह उनका फैंटेसी पोल है.' कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि इंडिया ब्लॉक 295 सीटें जीतेगा और सरकार बनाएगा.