दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोहरे के कारण 5 गाड़ियां आपस में टकराई, महिला की दर्दनाक मौत, 7 लोगों की हालत नाजुक - VEHICLES COLLIDED IN BARNALA PUNJAB

थाना ठुल्लीवाल की एसएचओ किरण कौर ने बताया कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है, जिसमें कई वाहन आपस में टकरा गए.

कोहरे के कारण 5 गाड़ियां आपस में टकराई
कोहरे के कारण 5 गाड़ियां आपस में टकराई (Etv Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 10, 2025, 7:33 PM IST

बरनाला (पंजाब):घने कोहरे के कारण बरनाला-लुधियाना मुख्य मार्ग पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. गांव वजीदके के पास 5 गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में रायकोट के एक कॉलेज में लेक्चरर के पद पर कार्यरत अनुप्रिया की मौत हो गई. वह ड्यूटी पर जा रही थी. वहीं कई अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस हादसे में करीब पांच वाहन आगे-पीछे से आपस में टकरा गए. इन वाहनों में ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली, एक ट्रक, सवारियों से भरी पीआरटीसी बस, कार और अन्य वाहन शामिल हैं. मौके पर पहुंची थाना ठुल्लीवाल की एसएचओ किरण कौर ने बताया कि कोहरे के कारण यह हादसा हुआ है, जिसमें कई वाहन आपस में टकरा गए.

कोहरे के कारण आज पंजाब में हुए कई हादसे (ETV Bharat)

पुलिस के अनुसार करीब 7 मरीज सरकारी अस्पताल में दाखिल हैं और कुछ मरीज निजी अस्पतालों में भी दाखिल हैं. एक लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जो संगरूर जिले के गांव शेरपुर खेड़ी की रहने वाली थी. घटना के बाद बढ़ते कोहरे को देखते हुए पुलिस ने मौके पर बचाव अभियान चलाया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया है.

कई अन्य जगह हुए हादसे
वहीं, कोहरे के कारण पंजाब में आज हादसों का दिन रहा. जालंधर, अमृतसर, संगरूर और बठिंडा के साथ-साथ बरनाला समेत पंजाब के विभिन्न जिलों में सड़क हादसे हुए हैं. जिससे कई घरों में मातम पसर गया. इन हादसों में जहां कई परिवारों के लोगों की जान चली गई है, वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं.

यह भी पढ़ें-तेलंगाना में खड़े ट्रक से टकराई बस, दो महिलाओं समेत पांच श्रमिकों की मौत, कई घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details