रियासी: जम्मू-कश्मीर में पर्यटन और धार्मिक उद्देश्य से यात्रा करने वालों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खबर है. श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच शनिवार को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पहली बार किया गया. इस ट्रेन का उद्घाटन अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जाने की उम्मीद है.
लग्जरी और स्पीड के लिए मशहूर वंदे भारत ट्रेन को कटरा रेलवे स्टेशन से शनिवार सुबह 8 बजे रवाना किया गया और यह 11 बजे श्रीनगर रेलवे स्टेशन पहुंची. ट्रेन महज तीन घंटे में 150 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की. यह ट्रेन अंजी खड्ड ब्रिज से होकर गुजरेगी. ये भारत का पहला केबल-स्टेड रेल पुल है. साथ ही चेनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल है.
मौसम के अनुकूल है ट्रेन
वंदे भारत ट्रेन को कश्मीर घाटी की ठंडी जलवायु परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.सर्दी के मौसम में ये ट्रेन आसानी से फर्राटा भरेगी. इसे ऑल वेदर के अनुकूल बनाया गया है. इस ट्रेन में माइनस तापमान के दौरान ठंड से बचने के लिए हीटिंग पैड सहित कई खास सुविधाएं हैं. इसके अलावा, ट्रेन के विंडशील्ड में एंटी-फ्रॉस्ट तकनीक है, जो विशेष रूप से बर्फीली सर्दियों के लिए बनाई गई है.
कई देशों ने वंदे भारत ट्रेनों के आयात में रुचि दिखाई है
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 24 जनवरी को कहा कि कई देशों ने भारत से सेमी-हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के आयात में रुचि दिखाई है. वंदे भारत एक्सप्रेस 'मेक इन इंडिया' की बड़ी सफलता है. भारतीय रेलवे ने भारत की पहली स्वदेशी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू की और इसे 'मेक इन इंडिया' की सफलता की कहानी माना जाता है.
पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 15 फरवरी 2019 को नई दिल्ली-कानपुर-इलाहाबाद-वाराणसी मार्ग पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलाई गई थी. वित्तीय वर्ष 2022-23 के दौरान वंदे भारत ट्रेनों में यात्रा करने के लिए लगभग 31.84 लाख बुकिंग हुई थी. इस अवधि के दौरान वंदे भारत ट्रेनों की कुल ऑक्यूपेंसी 96.62 प्रतिशत रही है.