नैनीतालःउत्तराखंड हाईकोर्ट ने मंगलवार को आरोपी हरमीत द्वारा 2014 में अपने ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने पर सत्र न्यायालय देहरादून द्वारा उसे फांसी की सजा दिए जाने के मामले पर आखिरी सुनवाई की. सुनवाई करते हुए कोर्ट ने हरमीत को उसके खराब स्वास्थ्य के कारण अंडरगॉन (जितनी सजा काट चुके) पर छोड़ दिया है. कोर्ट ने उसकी सजा उतनी ही मानी है जितना समय तक वो जेल में रहा है और उसी आधार पर उसे कोर्ट ने छोड़ने के आदेश दे दिए हैं. हरमीत 2014 से ही जेल में कैद है.
मानसिक रोग की दलील:इससे पहले आरोपी हरमीत के अधिवक्ता ने कोर्ट को दलील दी थी कि वो दस साल से मानसिक रोग से गुजर रहा है. इस संबंध में उसकी दवा भी चल रही है. इसलिए उसने जितनी भी सजा काट ली है, उसी पर उसे छोड़ दिया जाए. जिसके बाद कोर्ट ने इसी आधार पर उसे छोड़ दिया है. पूर्व में कोर्ट ने सुनवाई के बाद निर्णय को सुरक्षित रख लिया था. मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश रितु बाहरी और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई.
परिवार को किया था खत्म:घटना के मुताबिक, 23 अक्टूबर 2014 को हरमीत ने पिता जय सिंह, सौतेली मां कुलवंत कौर, गर्भवती बहन हरजीत कौर, और तीन साल की भांजी समेत बहन के कोख में पल रहे गर्भ की भी निर्मम तरीके से चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. अभियुक्त ने पांच लोगों की हत्या करने में चाकू से 85 बार वार किया था. जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से हुई. पुलिस ने जांच में पाया कि हरमीत के पिता की दो शादियां थी. उसको शक था कि उसके पिता सारी संपत्ति सौतेली बहन के नाम पर न कर दें. उसकी सौतेली बहन एक सप्ताह पहले ही अपनी डिलीवरी के लिए मायके आई हुई थी. उसकी शादी की सालगिरह 25 अक्टूबर को थी जिसकी वजह से वह अपने शिशु की डिलीवरी 25 अक्टूबर को ही कराना चाहती थी. अगर वह डिलीवरी एक दिन पहले करा लेती तो शायद बच्चे और मां की जान बच सकती थी.