उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

कुंडा विधायक राजा भैया की पत्नी की जमीन को उत्तराखंड सरकार ने कब्जे में लिया, ये है पूरा मामला - LAND SEIZED KUNDA MLA RAJA BHAIYA

उत्तराखंड में बाहरी लोगों द्वारा नियम विरुद्ध खरीदी गई जमीनों की जांच की जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन एक्शन मोड पर है.

Kunda MLA Raja Bhaiya and wife Bhanvi
कुंडा विधायक राजा भैया और पत्नी भानवी (File photo)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 13, 2024, 10:44 AM IST

Updated : Oct 13, 2024, 1:34 PM IST

नैनीताल (उत्तराखंड): यूपी के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह ऊर्फ राजा भैया एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार वो उत्तराखंड में अपनी पत्नी के जमीन के लिए सुर्खियों में हैं. नैनीताल जिला प्रशासन ने कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की बेतालघाट ब्लॉक के सिल्टोना गांव में 0.555 हेक्टेयर भूमि को सरकार ने जब्त कर लिया है. अधिकारियों के अनुसार, यह भूमि कृषि प्रयोजन के लिए ली गई थी, लेकिन पिछले दो वर्षों से उस पर कृषि नहीं हो रही थी.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाहरी लोगों की भूमि की जांच करने के निर्देश दिए थे. इसमें स्पष्ट था कि भूमि जिस प्रयोजन के लिए ली गई है. उसी में प्रयोग की जाएगी. यदि प्रयोजन के विपरीत मिलती है तो उसको सरकार में निहित किया जाएगा. सीएम के निर्देशों के बाद नैनीताल जिले में इस तरह की बड़ी कार्रवाई हुई. जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के कुंडा विधानसभा सीट के विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी की भूमि को सरकार में निहित कर बाहरी लोगों की जमीनों की जांच शुरू कर दी है.

उत्तराखंड सरकार ने की राजा भैया की पत्नी की जमीन जब्त (Photo- ETV Bharat)

17 अगस्त 2006 को विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह निवासी 5 मदरी हाउस शाहनवाज रोड लखनऊ ने सिल्टोना गांव में 0.555 हेक्टेयर भूमि क्रय की और जिसकी रजिस्ट्री हुई थी. दाखिल खारिज में यह भूमि सात खसरों में दर्ज है. यह भूमि विशेष श्रेणी 1 (ग) में दर्ज थी. इस भूमि को कृषि प्रयोजन के लिए लिया गया था, लेकिन पिछले दो वर्षों से कृषि नहीं हो रही थी. जिसके बाद जिला प्रशासन ने भूमि को राज्य सरकार में निहित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी.

जमीन की नपाई करते प्रशासन के कर्मचारी (Photo- ETV Bharat)

मामला कलेक्टर कोर्ट में चला, इसके विरोध में भानवी सिंह ने 27 जुलाई 2012 को राजस्व बोर्ड में अपील की थी. बाद में इसकी रिमांड बैंक करते हुए कलेक्टर कोर्ट में भेज दिया था. 25 जून 2024 को कलेक्टर कोर्ट ने उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश एवं भूमि अधिनियम 1950 उत्तराखंड की धारा 167 के अंतर्गत 0.555 हेक्टेयर भूमि को सरकार में निहित करने के आदेश दिए थे. भूमि पर प्रशासन ने कब्जा कर लिया है और दस्तावेजों में भी प्रशासन के नाम पर दर्ज हो गई है.

कृषि के लिए ली गई थी जमीन (Photo- ETV Bharat)

भानवी सिंह पत्नी रघुराज प्रताप सिंह निवासी 5 मदरी हाउस शाहनवाज रोड 6 लखनऊ के नाम पर सिल्टोना गांव में 0.555 हेक्टेयर भूमि थी. जिसे जिस प्रयोजन के लिए ली गई थी, उसका प्रयोग नहीं हो रहा था. कलेक्टर कोर्ट ने 25 जून को इसको सरकार में निहित करने के आदेश दिए थे. भूमि पर कब्जा लेने के साथ ही दस्तावेजों में भी आकलन कर लिया गया है. विपिन पंत, उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली
पढ़ें-उत्तराखंड में नियमों की अनदेखी कर खरीदी जमीनों की होगी जांच, शासन ने जारी किया आदेश

Last Updated : Oct 13, 2024, 1:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details