देहरादून: जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है. जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों दमखम से तैयारी में जुटी हुई हैं. इसी क्रम में भाजपा भी विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रही है. साथ ही जम्मू कश्मीर में प्रचार प्रसार के लिए तमाम नेताओं को जिम्मेदारी सौंप गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को साम्बा, जम्मू-कश्मीर में भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित किया.
साम्बा की जनता को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा साम्बा की धरती ने भारत मां की सेवा में कई वीर सपूतों को दिया है. साथ ही वीरों की भूमि साम्बा को नमन करते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी सुरजीत सिंह सलाथिया भारी बहुमत से विजय होंगे. ये विधानसभा का चुनाव जम्मू कश्मीर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने का चुनाव है. सीएम ने जनता आग्रह करते हुए कहा कि एक अक्टूबर को मतदान के दिन कमल के फूल पर वोट देकर पूरे प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाएं.
सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक देश, एक विधान और एक निशान की कल्पना को साकार किया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में धारा 370 को समाप्त किया गया है. जब-जब भाजपा ने धारा 370 समाप्त करने के लिए आवाज उठाई तो इसका विरोध हुआ. आखिरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने 05 अगस्त, 2019 को धारा 370 को समाप्त कर दिया. उन्होंने कहा धारा 370 समाप्त होने से पहले पत्थरबाज, आतंकवादी कश्मीर में हावी थे, लेकिन अब जम्मू कश्मीर के अंदर मिनिमम टेररिज्म और मैक्सिमम टूरिज्म हो गया है.
जम्मू कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाएं पूरी तरह से बंद हो गई हैं. किसी में भी अब पत्थरबाजी करने की हिम्मत नहीं है. सीएम ने कहा ये विधानसभा का चुनाव बहुत ही ऐतिहासिक होने वाला है. आजादी के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर के लोग दो झंडे, दो संविधान के नीचे नहीं बल्कि तिरंगे के नीचे और बाबा अंबेडकर के संविधान के आधार पर मतदान करेंगे. पहले कश्मीर में करीब 10 फीसदी ही मतदान होता था, लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 में यह बढ़कर 58 फीसदी हो गया.
सीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस की सरकार में तत्कालीन गृहमंत्री को कश्मीर में आने से डर लगता था, लेकिन कांग्रेस के शहजादे अगर आज कश्मीर के अंदर आ पा रहे हैं तो इसका श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. उन्होंने कहा कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के लोग कहते हैं कि पाकिस्तान के साथ व्यापार और वार्ता शुरू कर देनी चाहिए. आतंकवादियों, अलगावादियों पत्थरबाजों को छोड़ देना चाहिए, लेकिन उनकी ये सोच देश विरोधी सोच है.
पढे़ं-जम्मू कश्मीर में प्रचार की कमान संभालेंगे सीएम धामी, कल करेंगे रोड शो, जनसभा को भी करेंगे संबोधित - CM Dhami road show in Jammu Kashmir