उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

हिमाचल में चुनावी प्रबंधन संभालेंगे उत्तराखंड के 'दिग्गज', बीजेपी ने जारी की 100 नेताओं की लिस्ट - Uttarakhand BJP leader in Himachal - UTTARAKHAND BJP LEADER IN HIMACHAL

Uttarakhand BJP leaders list, Election Management in Himachal उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव निपट जाने के बाद बीजेपी ने अपने अनुभवी नेताओं को दूसरे राज्यों में चुनावी प्रबंधन संभालने के लिए भेजना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड बीजेपी ने आज 100 नेताओं की लिस्ट जारी की है. ये नेता हिमाचल, यूपी के साथ ही दूसरे राज्यों में पार्टी,संगठन के साथ ही चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे.

UTTARAKHAND BJP LEADER IN HIMACHAL
हिमाचल में चुनावी प्रबंधन संभालेंगे उत्तराखंड के 'दिग्गज'

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 26, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Apr 26, 2024, 5:20 PM IST

हिमाचल में चुनावी प्रबंधन संभालेंगे उत्तराखंड के 'दिग्गज'

देहरादून: उत्तराखंड से भाजपा के अपने 100 नेता, पदाधिकारियों की लिस्ट जारी की है. ये नेता, पदाधिकारी लोकसभा चुनाव में पड़ोसी राज्य हिमाचल में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे. इसी के साथ ये पदाधिकारी हिमाचल लोकसभा चुनाव में प्रचार को भी धार देंगे.

ईटीवी से बातचीत करते हुए उत्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को दूसरे राज्यों में भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. उत्तराखंड से बड़ी संख्या में तकरीबन 100 लोगों की लिस्ट हिमाचल चुनाव के लिए पार्टी ने आज जारी कर दी है. आदित्य कोठारी ने बताया इस लिस्ट में उन नेताओं के नाम हैं जो चुनावी प्रबंधन, रणनीति तैयार करने का अच्छा अनुभव रखते हैं.

बीजेपी ने जारी की 100 नेताओं की लिस्ट

त्तराखंड भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया 27 अप्रैल से नेताओं के हिमाचल जाने का दौर शुरू हो जएगा. उन्होंने बताया 27 अप्रैल को शिमला लोकसभा सीट पर चुनावी बैठक होनी है. जिसमें उत्तराखंड से केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल से सांसद रहे अजय भट्ट शामिल होंगे. 28 अप्रैल को मंडी लोकसभा सीट पर अल्मोड़ा से लोकसभा सांसद अजय टम्टा हिमाचल में मौजूद रहेंगे. उसके 1 दिन बाद हमीरपुर में भी लोकसभा चुनाव के लिए बैठक होनी है. जिसमें उत्तराखंड भाजपा के संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे. इस तरह से पार्टी में अच्छा अनुभव रखने वाले 100 से ज्यादा नेताओं को हिमाचल लोकसभा चुनाव में भेजा जा रहा है.

बीजेपी ने जारी की 100 नेताओं की लिस्ट

उत्तराखंड बीजेपी से केवल हिमाचल ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में भी 40 के करीब नेताओं को लोकसभा चुनाव के तहत प्रचार प्रसार के लिए भेजा जा रहा है. उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बताया उत्तराखंड से कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत सहित अन्य कई मंत्रियों को उत्तर प्रदेश भ्रमण करवाया जाएगा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं. वे देशभर के कई राज्यों में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

पढे़ं-UCC के बाद बीजेपी के लिए स्टार प्रचारक बने धामी, बड़े राज्यों की दी जिम्मेदारी, लोकसभा चुनाव के बाद उत्तराखंड में लागू होगा कानून - BJP Star Campaigner CM Dhami

Last Updated : Apr 26, 2024, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details