शाहजहांपुर :अमृतसर से चलने वाली 13006 पंजाब मेल ट्रेन में रविवार की सुबह अग्निशामक यंत्र से धुआं उठने के कारण आग लगने की अफवाह फैल गई. इससे बरेली और कटरा रेलवे स्टेशन के बीच बोगी में भगदड़ मच गई. यात्री इधर-उधर भागने लगे. घटना के दौरान ट्रेन करीब 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही थी. दहशत में आकर कई यात्रियों ने बहगुल नदी के पुल से 30 फीट नीचे छलांग लगा दी. घटना में करीब 20 लोग घायल हुए हैं. इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि कोच में आग बुझाने वाला सिलेंडर रखा हुआ था. किसी यात्री ने सिलेंडर को ऑन कर दिया. जिससे तेज धुंआ निकलने लगा. इसके बाद ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई. कई ट्रेन यात्री नदी पर बने पुल से 20 फीट गहरी खाई में कूद गए. कुछ यात्रियों को मामूली चोटे आईं. जानकारी होने पर चालक ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद चालक ने गार्ड के साथ मिलकर जांच की. इसमें कहीं कोई समस्या नहीं मिली. घायल यात्रियों को फिर से ट्रेन में बैठाया गया. इसके बाद ट्रेन शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचीं.