विशाखापत्तनम: अमेरिकी उपाध्यक्ष-चुनाव जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस की चचेरी दादी, प्रोफेसर सी संथम्मा ने कहा कि मैं उन दोनों को इसके लिए बधाई देना चाहती हूं. वह स्थान जहां आप लोग पहुंचे है. जेडी वेंस जो अमेरिकी उप राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस हैं. उषा चिलुकुरी वेंस की जड़ें विशाखापत्तनम से जुड़ी हैं. यहां उनकी ग्रैंडअंट चिलुकुरी संथम्मा का घर है. वह 96 वर्ष की हैं. पहले भौतिकी की प्रोफेसर रह चुकी हैं.
चुनाव के तुरंत बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे खुशी है कि हमारे परिवार की लड़की यूएस की दूसरी महिला बन गयी हैं. उन्होंने कहा था कि मैंने टीवी पर चुनाव परिणाम देखे. उषा के दादा राम सुब्रमण्य शास्त्री और मेरे पति भाई हैं.