रांची:यूपीएससी का रिजल्ट जारी हो चुका है. इसमें लखनऊ के आदित्य कुमार श्रीवास्तव ने पहला स्थान हासिल किया है. यूपीएससी में पहला रैंक लाने वाले आदित्य कुमार श्रीवास्तव का रांची से गहरा रिश्ता है. दरअसल आदित्य कुमार श्रीवास्तव का ननिहाल रांची है और उनका जन्म यहीं हुआ था. उनके ननिहाल के लोग रांची के हरमू में रहते हैं.
आदित्य कुमार श्रीवास्तव के ननिहाल से जुड़े लोगों को जैसे ही आदित्य के टॉरर होने का पता चला वैसे ही पूरे परिवार में जश्न जैसा माहौल बन गया. आदित्य श्रीवास्तव के 84 वर्षीय नाना एसएस प्रसाद बताते हैं कि यह तो उन्हें पता था कि उनका नाती एक दिन बड़ा आदमी बनेगा, क्योंकि वह बचपन से ही होनहार और काबिल था. लेकिन भारतीय प्रशासनिक सेवा में पूरे देश में अव्वल करेगा इसके बारे में कभी नहीं सोचा था.
आदित्य श्रीवास्तव की नानी सुनीता प्रसाद बताती हैं. जब उनका नाती छोटा था तो बचपन से ही वह काफी जिज्ञासु था, किसी भी चीज के बारे में जानने का इच्छा रखता था. उनकी मामी विभा प्रसाद श्रीवास्तव बताती हैं कि उनका भांजा आदित्य पिछले वर्ष भी आईपीएस की परीक्षा को कंपीट किया है और वह वर्तमान में हैदराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहा है.
वहीं आदित्य मामा राजेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि जब से उन्हें जानकारी हुई है कि उनका भांजा यूपीएससी की परीक्षा में देश में पहला रैंक प्राप्त हुआ है, तब से उनके खुशी का ठिकाना नहीं है. वह अपने आसपास और पड़ोसी के घरों में मिठाई बांट रहे हैं. जब से यह खुशखबरी उनके घर में आई है तब से पूरा परिवार पार्टी मनाने की तैयारी में जुट गया है.