नई दिल्ली:दिल्ली में बारिश के बाद राव कोचिंग इंस्टीट्यूट में तीन छात्रों की मौत हो गई है. मौत का कारण कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भर जाना है. जिसकी वजह से तीन छात्रों की जान गई थी. इसके बाद छात्रों ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे जमकर हंगामा किया. और सड़क जाम कर दी. इन छात्रों की मांग है कि यहां पर छात्रों के साथ जिस तरह से व्यवहार हो रहा है. वो बदलना चाहिए. ताकि इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो.
छात्रों ने अपनी 6 मांगों की लिस्ट बनाईः प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने अपनी 6 मांगों की एक लिस्ट बनाई है और हर छात्र इस मांगों को वहां पर दोहरा रहा है. तमाम मीडिया के जो लोग हैं उन्हें वे बता रहे हैं. अपनी मांगों को उन्होंने राष्ट्रपति को भी भेजा है. यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्र अंकित सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि एक के बाद उनकी छह मांगे हैं, जो बहुत सरल है और उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो.
प्रदर्शन कर रहे UPSC के छात्रों से LG की मुलाकात:वहीं, एलजी वीके सक्सेना सोमवार को गुस्साए छात्रों से मलने पहुंचे.... इस दौरान उन्हे जोरदार विरोध का सामना करना पड़ा.... छात्र "हमें न्याय चाहिए" का नारा लगाते हुए जोर देकर कहा कि एलजी उनके साथ आएं और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड के पीछे खड़े होने के बजाय अपनी बात रखें. जैसे ही नारेबाजी तेज हुई, सक्सेना उन्हें ठीक से संबोधित किए बिना लौट गए.
LG के आरोपों पर बोले सौरभ भारद्वाज:इसी बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ड्रेनेज सफाई समेत कई मुद्दों पर एलजी और बीजेपी को घेरा है.मंत्री ने कहा कि डिसेल्टिंग (गाद हटाने) के लिए दिल्ली सरकार ने सर्दियों में अधिकारियों की अहम बैठक बुलाई थी. लेकिन तमाम नोटिस के बावजूद भी इस मीटिंग में कोई अधिकारी शामिल नहीं हुआ. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली में जलभराव को रोकने की योजना बनाने के लिए बुलाई गई बैठक में भी कोई उच्च अधिकारी शामिल नहीं हुआ.