आकाशदीप ने UPSC में छुआ सफलता का आकाश सोनीपत :हरियाणा के सोनीपत के रहने वाले आकाशदीप ने अपनी मेहनत से सफलता का आकाश छू लिया है. आकाशदीप ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में 166वां रैंक हासिल करके सोनीपत का नाम रौशन कर दिया है.
4 बार असफल, फिर मिली सफलता
सोनीपत के शास्त्री नगर के रहने वाले आकाशदीप ने संघ लोक सेवा आयोग के एग्जाम को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने में कामयाबी हासिल की जिसके बाद से आकाशदीप के परिवार में खुशी का माहौल है. यूपीएससी समेत बाकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे बच्चे आकाशदीप से ये बात सीख सकते हैं कि अगर आपने हिम्मत नहीं हारी और अपने लक्ष्य डटे रहे तो आपको कामयाबी जरूर हासिल होगी क्योंकि आपको जानकर हैरानी होगी कि आकाशदीप ने एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पांंचवीं कोशिश में आज सफलता का मुकाम हासिल किया है.उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है.
ये भी पढ़ें :तूफ़ानों को चीर के मंजिल पर पहुंचा हरियाणा का 'लाल'...टैक्सी ड्राइवर के बेटे का कमाल, बिना कोचिंग UPSC एग्जाम किया क्रैक
ये भी पढ़ें :पिता हारे...लेकिन बेटे ने नहीं मानी हार...UPSC की परीक्षा में 14वीं रैंक हासिल कर सपना किया साकार
ये भी पढ़ें :मन के हारे हार है...मन के जीते जीत...नो कोचिंग, सोशल मीडिया से दूरी और UPSC में गाड़ दिया झंडा
भारत पेट्रोलियम की नौकरी ठुकराई
आकाशदीप ने 12वीं तक की पढ़ाई सोनीपत शहर से ही की है, जबकि बीटेक की पढ़ाई उन्होंने हिमाचल प्रदेश के आईआईटी मंडी से की है. आकाशदीप को भारत पेट्रोलियम में बतौर ऑपरेशन मैनेजर की नौकरी मिली थी, लेकिन 4 महीने बाद ही उन्होंने स्वेच्छा से यूपीएससी की तैयारी के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी. आज आकाशदीप की मेहनत रंग लाई है और उन्हें यूपीएससी में देश में 166वां रैंक हासिल हुआ है. आकाशदीप की सफलता से शहर में भी खुशी का माहौल है. आकाशदीप के माता-पिता को लगातार बधाईयां मिल रही है. आकाशदीप ने अपनी सफलता के बारे में बताते हुए कहा कि सबसे पहले उन्होंने अपनी गलतियों पर फोकस किया और असफलता से घबराए बगैर जमकर मेहनत की. उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी का एग्जाम निकाला है.
ये भी पढ़ें :प्रतिभा ने दिखाई अपनी 'प्रतिभा', पहली बार नाकामयाब रहने पर नहीं मानी हार, दूसरी कोशिश में UPSC में सिलेक्शन
ये भी पढ़ें :सिरसा की कोमल गर्ग ने UPSC परीक्षा में 221वीं रैंक की हासिल, जानिए कोमल से सफलता का मंत्र