ETV Bharat / bharat

हरियाणा में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ा एक्शन, ईंट भट्टे से पकड़े गए 17 बांग्लादेशी - ACTION AGAINST ILLEGAL BANGLADESHIS

हरियाणा के रेवाड़ी में एक ईंट भट्टे से पुलिस और गुप्तचर विभाग ने 17 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है.

ACTION AGAINST ILLEGAL BANGLADESHIS
ईंट भट्टा से पकड़े 17 बांग्लादेशी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 23, 2025, 3:42 PM IST

Updated : Jan 23, 2025, 8:00 PM IST

रेवाड़ी: जिले में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. गांव सहारनवास स्थित एक ईंट-भट्ठे से रामपुरा थाना पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने 17 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने में जुट गई है. आरोपी 15 साल पहले बॉर्डर पार कर अवैध तरीके से भारत में घुसे थे, जो सहारनवास के एक ईंट-भट्ठे पर काम करते थे. रामपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

आरोपियों में महिलाएं भी शामिल : दरअसल, गुप्तचर विभाग की टीम ने घुसपैठियों की पहचान के लिए अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत बुधवार को गांव सहारनवास स्थित ईंट-भट्ठे पर रामपुरा थाना पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम के अधिकारियों ने जब वहां काम कर रहे श्रमिकों के कागजातों की छानबीन की तो 17 बांग्लादेशी अपनी पहचान और भारतीय नागरिक होने का प्रमाण नहीं दे सके. इनमें 7 पुरुष, 5 महिलाएं और 5 बच्चे हैं.

कुछ साल राजस्थान में गुजारे : पूछताछ में पता चला कि ये परिवार बांग्लादेश से 15 वर्ष पहले बॉर्डर पार करके भारत में घुसे थे. कुछ साल इन्होंने राजस्थान में गुजारे और कुछ सालों से रेवाड़ी आकर इस ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके भारत में घुसने का केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. इन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

रेवाड़ी: जिले में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. गांव सहारनवास स्थित एक ईंट-भट्ठे से रामपुरा थाना पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम ने 17 अवैध बांग्लादेशियों को पकड़ा है, जिनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज करने में जुट गई है. आरोपी 15 साल पहले बॉर्डर पार कर अवैध तरीके से भारत में घुसे थे, जो सहारनवास के एक ईंट-भट्ठे पर काम करते थे. रामपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

आरोपियों में महिलाएं भी शामिल : दरअसल, गुप्तचर विभाग की टीम ने घुसपैठियों की पहचान के लिए अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत बुधवार को गांव सहारनवास स्थित ईंट-भट्ठे पर रामपुरा थाना पुलिस और गुप्तचर विभाग की टीम के अधिकारियों ने जब वहां काम कर रहे श्रमिकों के कागजातों की छानबीन की तो 17 बांग्लादेशी अपनी पहचान और भारतीय नागरिक होने का प्रमाण नहीं दे सके. इनमें 7 पुरुष, 5 महिलाएं और 5 बच्चे हैं.

कुछ साल राजस्थान में गुजारे : पूछताछ में पता चला कि ये परिवार बांग्लादेश से 15 वर्ष पहले बॉर्डर पार करके भारत में घुसे थे. कुछ साल इन्होंने राजस्थान में गुजारे और कुछ सालों से रेवाड़ी आकर इस ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे थे. पुलिस ने इनके खिलाफ अवैध तरीके से बॉर्डर पार करके भारत में घुसने का केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है. इन्हें गुरुवार को अदालत में पेश किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : रेवाड़ी में अवैध रहने वाले बांग्लादेशी और रोहिंग्या लोगों की पहचान शुरू, अगले साल तक चलेगा अभियान

इसे भी पढ़ें : सूरत में बांग्लादेशी युवक गिरफ्तार, एजेंट को '1000 टका' देकर घुसा था भारत में

Last Updated : Jan 23, 2025, 8:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.