जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में चंगाई सभा करने का मामला सामने आया है. मामला दोकड़ा गांव की है, जहां चंगाई सभा में धर्मांतरण की बात सामने आई है. इस मामले की शिकायत पर दोकड़ा थाना पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस ने रफैल नामक एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि ओड़िसा ईसाई मिशनरी का पास्टर पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया.
ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस का एक्शन: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया, "दोकडा चौकी क्षेत्र के करम टोली गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम की सूचना मिली थी. जिसमे पुलिस द्वारा तस्दीक किया गया. सभा में लगभग 500 लोग मौजूद थे. तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे और अनुमति नहीं होने पर कार्यक्रम को रुकवाया गया. इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा धार्मिक भावना को आहत करने की शिकायत दिया गया था. जिस पर दो लोगो के खिलाफ धारा 153 क और 295 क के तहत केस दर्ज किया गया है. एक स्थानीय रफेल को गिरफ्तार किया गया है और तलसरा सुंदरगढ़ ओडिशा का रहने वाला पास्टर मौके से फरार है."