उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

रायबरेली में हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह 'सुक्खू' बोले- केंद्र में सरकार बनते ही 30 लाख युवाओं को देंगे नौकरी - lok sabha election 2024

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह 'सुक्खू' बुधवार को यूपी में थे. इस दौरान उन्होंने रायबरेली में राहुल गांधी के लिए कई जनसभाएं कीं. इनमें कांग्रेस प्रत्याशी के लिए माहौल बनाने की कोशिश की. इस दौरान राहुल गांधी के विजन पर भी अपनी बात रखी.

हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह ने यूपी के रायबरेली में की जनसभा.
हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह ने यूपी के रायबरेली में की जनसभा. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 16, 2024, 7:43 AM IST

रायबरेली :भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 'सुक्खू' बुधवार को यूपी के दौरे पर थे. उन्होंने रायबरेली में राहुल गांधी के लिए सिवान, शिवगढ़ पाहो, पहुरी, गांव सरेनी, बंदे सरेनी, लालगंज बाजार और अमावा में जनसभा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने देश में बेरोजगारी का मुद्दा उठाया है. देश को न्याय देने की बात की है. अगर केंद्र में सरकार बनती है तो खाली पड़े 30 लाख पदों को भरा जाएगा. इससे लाखों युवाओं को नौकरी मिलेगी.

सीएम 'सुक्खू' ने कहा कि रायबरेली संसदीय क्षेत्र शुरू से ही गांधी परिवार की कर्मस्थली रही है. यहां कांग्रेस पार्टी की ओर से कराया गया विकास यह बता देता है कि किसी आम शहर में भी रोजगार के हजारों-लाखों अवसर कैसे पैदा किए जा सकते हैं?, वहां की शिक्षा और स्वास्थ्य को कैसे समृद्धि के शिखर पर पहुंचाया जा सकता है?.

सीएम ने कहा कि देश को बचाने के लिए, देश के संविधान को बचाने के लिए, देश की संवैधानिक संस्थाओं को बचाने के लिए राहुल गांधी ने पूरे देश में 4000 किलोमीटर से ज्यादा भारत जोड़ो यात्रा न्याय यात्रा निकाली. इससे उन्होंने यह संदेश दिया कि देश हमेशा प्यार और भाईचारा से चलेगा. राहुल गांधी सत्य की पैरवी करते हैं, सत्य के साथ खड़े रहते हैं. यही उनकी सबसे बड़ी विशेषता है. जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वह हमेशा तत्पर रहते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी का पूरा ध्यान इस पर रहता है कि किस तरह से देश की जनता एक समान अधिकार पा सके. जनता का राहुल के प्रति प्रेम देखकर हम सभी को पूर्ण विश्वास है कि रायबरेली से यह पारिवारिक रिश्ता हमेशा यूं ही अटूट बना रहेगा. यहां की जनता जिस गर्मजोशी से मिल रही है, उससे अभिभूत भी हूं. रायबरेलीवासियों ने ठान लिया है कि हर हाल में वे यहां से राहुल गांधी को सदन भेजेंगे.

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी आज यूपी में चार रैलियों को करेंगे संबोधित, अखिलेश के साथ केजरीवाल करेंगे प्रेसवार्ता

ABOUT THE AUTHOR

...view details