उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक केस; सीएम योगी की बड़ी कार्रवाई, बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया - Renuka Mishra

UP Police Recruitment Paper Leak Case: सीएम योगी यूपी पुलिस भर्ती का पेपर लीक होने के बाद से कार्रवाई पर कार्रवाई कर रहे हैं. ताजी कार्रवाई में यूपी पुलिस भर्ती की अध्यक्ष को हटा दिया है. उनकी जगह दूसरे अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 5, 2024, 11:05 AM IST

Updated : Mar 5, 2024, 11:39 AM IST

लखनऊ:यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 परीक्षा का पेपर लीक मामले को हल्के में लेने वाली डीजी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड रेणुका मिश्रा को हटा दिया गया है. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले में हुई चूक और एफआइआर दर्ज कराने में हीला हवाली के चलते ये कार्रवाई की गई है.

रेणुका मिश्रा के स्थान पर डायरेक्टर विजिलेंस राजीव कृष्णा को डीजी भर्ती बोर्ड का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. सरकार डीजी रेणुका मिश्रा से इस बात से नाराज है कि पेपर लीक होने के बाद न ही भर्ती बोर्ड ने गंभीरता दिखाई, आंतरिक जांच बैठाने के बाद न ही कोई एफआईआर दर्ज कराई, जबकि आरओ, एआरओ भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आंतरिक जांच के बाद परीक्षा नियंत्रक को हटाया था और एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी.

बोर्ड अध्यक्ष को क्यों हटाया गया:पेपर लीक मामले में चूक और मुकदमा दर्ज कराने में लापरवाही बरतने के चलते भर्ती बोर्ड अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया गया है. दरअसल, परीक्षा रद होने के बाद से भर्ती बोर्ड की इंटर्नल असेसमेंट कमेटी रिपोर्ट नहीं दे पाई थी. मामले में एफआईआर भी दर्ज नहीं कराई गई थी. जबकि RO/ARO भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आंतरिक जांच के बाद परीक्षा नियंत्रक को हटाया था और एफआईआर भी दर्ज करवा दी थी.

सिपाही भर्ती परीक्षा 17-18 फरवरी को हुई थी:दरअसल, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने 23 दिसंबर 2023 को कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए भर्ती निकली थी, जिसमें 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. 17 व 18 फरवरी को सभी 75 जिलों में परीक्षा आयोजित की गई और 2385 एग्जाम सेंटर में करीब 43 लाख लोगों ने एग्जाम दिया था.

सिपाही भर्ती की दूसरी पाली का पेपर हुआ था लीक:हालांकि दोनों ही दिन की दूसरी पाली का पेपर लीक होने पर हंगामा बरपा था, लेकिन भर्ती बोर्ड लगातार पेपर लीक होने का खण्डन करता आ रहा था. फिर लखनऊ के कृष्णानगर थाने में दर्ज एक एफआईआर के बाद यह साफ हो गया था कि, 17 व 18 फरवरी के दूसरी पाली का पेपर लीक हुआ था. इसके बाद योगी सरकार ने पेपर रद्द करते हुए अगले 6 माह में दुबारा पेपर करवाने की बात कही थी.

दोबारा होगी सिपाही भर्ती की परीक्षा:प्रदेश भर में 17 और 18 फरवरी 2024 को हुई यूपी पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसके बाद युवाओं ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद योगी सरकार ने परीक्षा कैंसिल करके इसे 6 महीने के भीतर दोबारा कराने के आदेश दिए हैं. पेपर लीक की घटना पर एसटीएफ की जांच अभी जारी है.

यूपी बोर्ड परीक्षा का भी पर्चा हुआ लीक:RO-ARO यानी समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 11 फरवरी को हुई थी. पेपर लीक के आरोप के साथ उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रयागराज स्थित दफ्तर को अभ्यर्थियों ने घेर लिया था. 29 फरवरी को आगरा में यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का पर्चा भी लीक होने का मामला सामने आया था. जिसको लेकर यूपी बोर्ड ने जांच कमेटी गठित की है.

ये भी पढ़ेंः RO-ARO भर्ती पेपर लीक में एग्जाम कंट्रोलर पर गिरी गाज; यूपीपीएससी से हटाए गए, क्या पुलिस बोर्ड पर भी कार्रवाई होगी?

ये भी पढ़ेंः RO-ARO पेपर लीक मामला : यूपी लोकसेवा आयोग के सचिव की शिकायत पर FIR दर्ज, पुलिस तलाश में जुटी

Last Updated : Mar 5, 2024, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details