उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / bharat

आरबीआई को भेजी गई नकली नोटों की खेप, 4 बैंक प्रबंधकों के खिलाफ FIR, पुलिस ने शुरू की जांच - Meerut Bank fake notes - MEERUT BANK FAKE NOTES

मेरठ में बैंकों की बड़ी जालसाजी का मामला सामने आया है. 4 बैंकों ने आरबीआई को नकली नोटों की खेप भेज दी. मामला पकड़ में आने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने बैंक प्रबंधकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने बैंक प्रबंधकों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 7:38 AM IST

मेरठ :जिले के कई बैंक की शाखाओं से आरबीआई को नकली नोट भेजे जाने का मामला सामने आया है. इसके बाद जांच में दोषी पाए जाने पर अलग-अलग बैंक के 4 प्रबंधकों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया गया है. यह कार्रवाई कानपुर के दावा अनुभाग मैनेजर की तहरीर पर की गई है. पुलिस की ओर से मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है.

जनवरी में कानपुर की रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में काफी संख्या में नोट भेजे गए थे. ये नोट मेरठ के अलग-अलग बैंकों की शाखाओं की ओर से भेजे गए थे. इनमें काफी संख्या में नोट नकली पाए गए. इसके बाद ये नोट किन बैंकों से आए, इसकी जांच शुरू करा दी गई. इसमें पता चला कि रुपये पीएनबी, यूको बैंक, केनरा बैंक और आईओबी से आए थे .

इसके बाद मामले की जांच शुरू करा दी गई. जांच में बैंकों की ओर से नकली नोट भेजे जाने की बात सच साबित हुई. इसके बाद कानपुर दावा अनुभाग के मैनेजर आईपीएस गहलौत की ओर से मेरठ के सिविल लाइन थाने में बैंकों के प्रबंधकों के खिलाफ गुरुवार को रिपोर्ट दर्ज करा दी गई. इनमें 4 बैंक मैनेजर शामिल हैं. इसकी पुष्टि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने की है.

बता दें कि जाली नोट चलाना, उन्हें छापना गंभीर अपराध माना जाता है. एक पखवाड़े पूर्व भी दो बैंकों के खिलाफ नकली नोट मिलने पर रिपोर्ट दर्ज हुई थी. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक केनरा बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक और पंजाब नेशनल बैंक जाग्रति बिहार के खिलाफ दो शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. कानून विशेषज्ञों से राय ली जा रही है. कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :पड़ोसी ने चढ़ा दी कार, बार-बार कुचला, घसीटा; VIDEO देख कांप जाएगी रूह

ABOUT THE AUTHOR

...view details