दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नोएडा में बॉटनिकल गार्डन से सेक्टर 142 तक नई मेट्रो लाइन को मंजूरी, जल्द बनेंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन - Noida Metro Aqua Line expansion - NOIDA METRO AQUA LINE EXPANSION

Aqua Line Metro expansion in noida: एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने बताया कि नए मेट्रो स्टेशन उन एरिया में बनाए जाएंगे जहां परिवहन की सुविधा सरकारी रूप से काफी कम है. इनमें सेक्टर 44, सेक्टर 94, सेक्टर 97, सेक्टर 105, सेक्टर 93 पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर 108 शामिल रहेगे.

AQUA लाइन मेट्रो का विस्तार
AQUA लाइन मेट्रो का विस्तार (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 26, 2024, 12:06 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाने वालों को अब एक नई सौगात मिलने वाली है. एनएमआरसी (NMRC) यानी नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन जल्द ही 2254.35 करोड़ की लागत से 11.56 किलोमीटर एक्वा (AQUA) लाइन मेट्रो कॉरिडोर का विस्तार किया जा रहा है. विस्तार सेक्टर 142 से बोटैनिकल गार्डन तक होगा.

जल्द बनकर तैयार होंगे 8 नए मेट्रो स्टेशन (Source: ETV BHARAT)

ये जानकारी एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने दी. उन्होंने बताया कि नए मेट्रो स्टेशन उन एरिया में बनाए जाएंगे जहां परिवहन की सुविधा सरकारी रूप से काफी कम है. इनमें सेक्टर 44, नोएडा प्राधिकरण का नया कार्यालय सेक्टर 94, सेक्टर 97, सेक्टर 105, सेक्टर 93 पंचशील बालक इंटर कॉलेज, सेक्टर 108 शामिल रहेगे. इस कॉरिडोर के बन जाने से लोगों ज्यादा दूरी कम समय में तय कर सकेंगे.

दिल्ली से ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से दिल्ली जाना हुआ आसान
उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक एक्वा(AQUA) लाइन मेट्रो कॉरिडोर के विस्तार के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मंजूरी दी है. ताकि उन इलाके को लोग आसानी से मेट्रो में सफर कर सके जहां अभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट लोगों को ठीक से नहीं मिल पाता. सार्वजनिक परिवहन प्रदान करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम ने बताया कि सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक फैला नया मेट्रो कॉरिडोर, कुशल और विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह परियोजना न केवल कनेक्टिविटी बढ़ाएगी बल्कि क्षेत्र के समग्र विकास और समृद्धि में भी योगदान देगी.

एनएमआरसी (NMRC) के प्रबंध निदेशक लोकेश एम (SOURCE: ETV BHARAT)
NMRC का विस्तार परियोजना का विवरण
कुल लागत 2254.35 करोड़ रुपये
कुल लंबाई 11.56 किलोमीटर
स्टेशनों की संख्या 8 नए स्टेशन
8 नए स्टेशन बनकर होंगे तैयार
1. बॉटनिकल गार्डन
2. नोएडा सेक्टर 44
3. नोएडा ऑफिस
4. नोएडा सेक्टर 97
5. नोएडा सेक्टर 105
6. नोएडा सेक्टर 108
7. नोएडा सेक्टर-93
8. पंचशील बालक इंटर कॉलेज

बॉटनिकल गार्डन
बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर यात्री एक्वा लाइन और बसों (इंट्रा-सिटी/इंटर-सिटी) के बीच आसानी से इंटरचेंज कर सकते हैं.

मैजेंटा लाइन के माध्यम से आईजीआई हवाई अड्डा
दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन के माध्यम से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल- टी1) तक सुविधाजनक और परेशानी मुक्त सीधी कनेक्टिविटी

ब्लू लाइन के माध्यम से ऐसे पहुंचा जा सकेगा रेलवे स्टेशन
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन के माध्यम से प्रमुख भारतीय रेलवे स्टेशनों (जैसे, नई दिल्ली, आनंद विहार) तक निर्बाध आवागमन हो सकेगा. नोएडा-ग्रेटर से दिल्ली की ओर और इसके विपरीत यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को ये कॉरिडोर निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें-नमो भारत कॉरिडोर: स्टेबलिंग यार्ड के साथ बनाया जाएगा 'मोदीपुरम डिपो' मेट्रो स्टेशन

ये भी पढ़ें-घंटे भर बाधित रही दिल्ली मेट्रो येलो लाइन की सेवाएं, जानें क्या रही वजह

ये भी पढ़ें-CBI ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आबकारी नीति से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में एक्शन

ये भी पढ़ें-अस्पताल में आतिशी से मिले अखिलेश, कहा- बीजेपी कर रही सीबीआई का गलत इस्तेमाल, केजरीवाल के साथ भेदभाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details