उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

आध्यात्मिक दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी डिप्टी सीएम, सपरिवार किये बदरी-केदार धाम के दर्शन - UP Deputy CM Spiritual visit - UP DEPUTY CM SPIRITUAL VISIT

UP Deputy CM Brajesh Pathak, UP Deputy CM reached Kedarnath, Brajesh Pathak in Badrinath यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आध्यात्मिक दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे. इस कड़ी में सबसे पहले ब्रजेश पाठक केदारनाथ पहुंचे. इसके बाद उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन किये.

UP DEPUTY CM SPIRITUAL VISIT
आध्यात्मिक दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी डिप्टी सीएम (फोटो क्रेडिट_ बदरी केदार मंदिर समिति)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 13, 2024, 2:51 PM IST

Updated : Jun 13, 2024, 3:02 PM IST

आध्यात्मिक दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी डिप्टी सीएम (क्रेडिट_ बदरी केदार मंदिर समिति)

रुद्रप्रयाग: उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक इन दिनों उत्तराखंड के दौरे पर हैं. आज ब्रजेश पाठक ने अपने परिवार के साथ भगवान केदारनाथ- बदरीनाथ के दर्शन किये. यूपी के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक आज हेलीकाप्टर से सुबह सवा दस बजे केदारनाथ धाम पहुंचे. जहां हेलीपैड पर मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों ने उनका भव्य स्वागत किया.

इसके बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक केदारनाथ मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने परिवार के साथ मंदिर में भगवान केदार के दर्शन किये. साथ ही उन्होंने जलाभिषेक भी किया. इस दौरान ब्रजेश पाठक ने लोक कल्याण की कामना की. केदारनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से प्रभारी अधिकारी/ अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी ने उप्र के उप मुख्य मंत्री का स्वागत किया. उन्होंने ब्रजेश पाठक को बाबा केदारनाथ का प्रसाद भेंट किया. उप मुख्यमंत्री को प्रभारी अधिकारी ने केदारनाथ यात्रा व्यवस्थाओं के बाबत जानकारी दी.

आध्यात्मिक दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे यूपी डिप्टी सीएम (फोटो क्रेडिट_ बदरी केदार मंदिर समिति)

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया केदारनाथ मंदिर में दर्शन के पश्चात दोपहर में उत्तर प्रदेश के उपमुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक बदरीनाथ धाम पहुंचे. दिन में सवा बारह बजे ब्रजेश पाठक बदरीनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किये. इसके बाद मंदिर समिति ने उन्हें भगवान बदरीनाथ धाम का प्रसाद भेंट किया. बदरीनाथ में अल्प विश्राम के बाद ब्रजेश पाठक देहरादून के लिए रवाना हो गये.

पढे़ं-भाजपा के बड़े नेताओं के लिए तय की जा रहीं चुनिंदा लोकसभा सीटें, जानिए किसकी कहां से दावेदारी

पढ़ें-यूपी की सियासत और ब्राह्मण पॉलिटिक्स पर कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने जानिए क्या कहा

Last Updated : Jun 13, 2024, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details