देहरादून: प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जोरों शोरों से तैयारियों में जुटी है. जनवरी महीने में महाकुंभ का पहला स्नान 13 जनवरी 2025 को होगा. उत्तर प्रदेश सरकार की मानें तो करोड़ों श्रद्धालु प्रयागराज के कुंभ में दर्शन के लिए पहुंचेंगे. कुंभ के आयोजन को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद उत्साहित हैं. इसे लेकर उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में उत्तराखंड के गांवों को कुंभ से जोड़ते हुए एक अभिनव पहल करने की कोशिश करने की अपील की गई है.
योगी आदित्यनाथ ने लिखा पत्र: उत्तर प्रदेश सरकार लगातार हर राज्य में जाकर वहां के मुख्यमंत्री और राज्यपाल के साथ-साथ पूरी कैबिनेट को कुंभ में आने का न्योता दे रही है. इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में कुंभ निमंत्रण के साथ ही उत्तराखंड के हर गांव से एक व्यक्ति को भी प्रयागराज कुंभ में शिरकत कराने की अपील की गई है.
योगी आदित्यनाथ ने लिखा है कि, अगर उत्तराखंड के हर एक गांव से एक व्यक्ति कुंभ में शामिल होगा तो उन्हें बेहद खुशी होगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखे पत्र में योगी आदित्यनाथ ने कहा है, वो चाहते हैं कि उत्तराखंड सरकार भी उत्तर प्रदेश में लग रहे महाकुंभ में अपना एक पंडाल लगाए, जिससे पहाड़ से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.