बिजनौर:जिले में गुरुवार की देर रात घर में सो रही दो बच्चियों की गला घोटकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. पुलिस ने शक के आधार पर बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया है. उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है, लेकिन पुलिस को घटना के पीछे दूसरी साजिश का अंदेशा है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
थाना नूरपुर के गांव गोहावर की रहने वाली सविता अपने पति सहदेव के साथ रहती है. परिवार में 3 बेटियां और एक बेटा हैं. इनमें श्रुति (7) और पवित्रा (5) हैं. सहदेव ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता है. गुरुवार की रात करीब 12 से 12:30 बजे के आसपास घर में श्रुति और पवित्रा सो रहीं थीं. उनके बगल में ही 13 साल की उनकी बड़ी बहन भी सो रही थी. इस दौरान गला घोंटकर दोनों की हत्या कर दी गई.
पुलिस जांच में पता चला है कि नाबालिग बड़ी बहन घर का सारा काम करती थी. इसे लेकर वह परेशान रहती थी. पुलिस ने शक के आधार पर बड़ी बहन को हिरासत में ले लिया है. उसने पुलिस को बताया कि दोनों बहनों के कारण उसके पिता परेशान रहते थे. इसकी वजह से उसने दुपट्टे से गला घोंटकर दोनों को मार डाला. हालांकि पुलिस को उसकी बात पर यकीन नहीं है. दूसरे एंगल पर भी घटना की जांच की जा रही है.