लखनऊःयूपी एटीएस ने रूस के मास्को में स्थित भारतीय दूतावास में तैनात सत्येंद्र सिवाल को गिरफ्तार किया है. सत्येंद्र आईएसआई के लिए एजेंट के तौर पर काम कर रहा था. एडीजी एटीएस ने बताया कि सत्येंद्र वर्ष 2021 से रूस में मौजूद भारतीय दूतावास में इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी अस्सिटेंट IBSA के पद पर तैनात है.
एडीजी एटीएस ने बताया कि हापुड़ के शहामहीउद्दीनपुर के रहने वाले एजेंट सत्येंद्र सेवाल ने आईएसआई के हैंडलर्स को भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों की महत्वपूर्ण गोपनीय सूचना मुहैया कराई है. बीते दिनों हुई आईएसआई एजेंट्स की गिरफ्तारियों के बाद जांच में सत्येंद्र की जानकारी मिली थी जिसके बाद एटीएस की मेरठ यूनिट ने सत्येंद्र मेरठ कार्यालय में पूछताछ के लिए उसे बुलाया था. पूछताछ के दौरान उसने आरोप कबूल किया है.
एडीजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि सत्येद्र महंगे शौक को पूरा करने के लिए आईएसआई के संपर्क में आया और उनके लिए काम करने के एवज में उसे मोटी रकम दी जा रही है जिसके लालच में वह सभी गोपनीय जानकारियां सीमा पार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को भेज रहा था. एटीएस अब सत्येंद्र के साथियों की जानकारी जुटा रही है. शक है कि आईएसआई ने कई और अपने एजेंट दूतावास में बनाए हो सकते है.
सत्येंद्र के घर पहुंची पुलिस, की पुछताछ