उन्नाव: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बस और ट्रक के बीच जो हादसा हुआ, उसके बाद का नजारा जिसने भी देखा उसकी आंखें नम हो गईं. हाल यह था कि आगरा एक्सप्रेस-वे पर चारों तरफ बस यात्रियों की लाशें ही लाशें पड़ी हुई थीं. घायल यात्रियों की चीख-पुकार ही सुनाई दे रही थी. इन आवाजों को जिसने सुना वह परेशान हो उठा.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस दूध के कंटेनर को चीरते हुए उसमें घुस गई. इसमें बस सवार 18 की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, 19 यात्री घायल हो गए. लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए इस मौत के तांडव को देखकर यात्री ही नहीं रेस्क्यू टीम में जुटे कर्मचारी भी सहम उठे. सड़कों पर लाशें बिखरी पड़ी थीं. चारों तरफ चीखने की आवाजें आ रही थीं, जिनमें यही नहीं पता चल रहा था कौन घायल है और किसकी मौत हो गई.
बता दें कि उन्नाव के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र से गुजरे लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर मौत ने अपना जमकर तांडव मचा दिया. इस तांडव में एक प्राइवेट स्लीपर बस में सवार 18 यात्रियों की मौत हो गई. जबकि 19 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने यात्रियों को बाहर निकलना शुरू किया.
केजीएमयू ट्रामा में 5 घायल भर्ती, एक हालत गंभीर
उन्नाव में हुए हादसे के बाद हादसे के बाद पांच घायलों को केजीएयू के ट्रॉमा सेंटर का इलाज चल रहा है. इनमें से एक की हालत काफी गंभीर है, जबकि बाकी चार मरीजों की हालत अभी स्थित है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक घायलों से मुलाकात कर बातचीत की. केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया कि बिहार निवासी 24 रजनीश कुमार वर्षीय युवक दाई भुजा कट गई है. बाई भुजा और दाई टांग में चोट और घाव अधिक हैं. बिहार निवासी संतोष (19) के कमर, कोहनियों और शरीर के पिछले हिस्से में चोट और घाव लगा है. राजदेव शाह (35) दोनों कोहनियों, घुटनों और सिर में चोट और घाव है. मोहम्मद शमीम (40) के भुजा और टांग में चोट आई है. दाई कॉलर बोन टूट गई है. फूल मोहम्मद (45) के दाई भुजा और टांग में चोटें आई हैं. इनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है.
हादसे को लेकर जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
- 0515-2970766
- 0515-2970767
- टोल फ्री नंबर 1077
- 9651432703
- 9454417447
- 8081211297