राजनांदगांव में अजब गजब क्रिकेट टूर्नामेंट, सिक्सर मारने पर मिलेगा एक रन, एक बल्लेबाज केवल खेल सकेगा 10 बॉल
Unique cricket tournament in Rajnandgaon राजनांदगांव में 17 फरवरी से एक अनोखा क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित होने जा रहा है. इसका नाम पी4 सद्भावना रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता है. इसके नियम ऐसे है कि बड़े बड़े क्रिकेटरों का दिमाग चकरा जाए. P4 का मतलब, पब्लिक, पुलिस, प्रेस और प्रशासन है. P4 Sadbhawana Cricket
राजनांदगांव: राजनांदगांव में देश का सबसे यूनिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुलिस, प्रेस और पब्लिक की टीम रहेगी. यह टूर्नामेंट नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत 17 फरवरी से होने जा रही है.
अजब गजब क्रिकेट टूर्नामेंट के बारे में जानिए: इस क्रिकेट टूर्नामेंट का नाम सद्भावना नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट है. इस प्रतियोगिता की ज्यादा चर्चा इसके नियमों को लेकर हो रही है. मैच के दौरान अगर कोई बल्लेबाज सिक्सर मारेगा तो उसे और उसकी टीम को एक रन मिलेगा. इसी तरह हर बल्लेबाज को महज 10 बॉल खेलने को मिलेंगे. क्रिकेट के इस फॉर्मेट को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है.
17 से 24 फरवरी तक होगा आयोजन: इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 24 फरवरी तक राजनांदगांव में किया जा रहा है. अनोखे नियमों वाले इस क्रिकेट प्रतियोगिता का यह चौथा साल है. लगातार चार सालों से यह टूर्नामेंट हर साल खेला जाता है. अपने अनोखे नियमों को लेकर हर साल यह क्रिकेट टूर्नामेंट चर्चा में रहता है. P4 सद्भावना क्रिकेट लीग प्रतियोगिता 17 फरवरी से शहर के स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में खेला जाएगा
सद्भाव बना रहे इसलिए बनाया गया ऐसा नियम: इस क्रिकेट प्रतियोगिता में इस तरह के अनोखे नियम इसलिए बनाए गए ताकि खिलाड़ियों में सद्भाव बना रहे. अगर इस क्रिकेट टूर्नामेंट में बल्लेबाज छक्का मारता है तो उसे एक रन दिया जाएगा.मैच में नो बॉल पर फ्री हिट में भी यदि बल्लेबाज छक्का मारता है तो एक ही रन दिया जाएगा. इस फॉर्मेट के मुताबिक एक बल्लेबाज सिर्फ 10 गेंद ही खेल सकता है. लीग मैच में ओवर लिमिट सिर्फ 8 ओवर तक सीमित किए गए हैं जबकि फाइनल में 10 ओवर का ही मैच होगा. अनोखे क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई है.