बस्तर:केंद्रीय इस्पात मंत्री एचडी कुमार स्वामी सोमवार को जगदलपुर पहुंचे. इस्पात मंत्री विशेष विमान से बैंगलुरू से जगदलपुर पहुंचे. इस दौरान एचडी कुमार स्वामी ने बस्तर में बने नगरनार एनएमडीसी प्लांट का निरीक्षण किया. एनएमडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एनएमडीसी प्लांट से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की. साथ ही प्लांट का उत्पादन बढ़ाने और अन्य संचालन संबंधी परेशानियों को लेकर उन्होंने अधिकारियों से बातचीत की.
नहीं होगा नगरनार एनएमडीसी प्लांट का निजीकरण: इस दौरान केंद्रीय मंत्री एचडी कुमार स्वामी ने कहा, "नगरनार एनएमडीसी प्लांट का निजीकरण नहीं होगा. सरकार निजीकरण के बारे में नहीं सोच रही है. बल्कि यह सोच रही है कि कैसे नगरनार स्टील प्लांट को और मजबूत बनाया जा सके. इस दिशा में कार्य योजना तैयार हो, इसलिए मैं नगरनार प्लांट के निरीक्षण और काम को समझाने आया हूं."