धनबादः झारखंड में विधानसभा चुनाव का बिगुल कभी कभी भी बज सकता है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से चुनावी मोड में आ चुकी है. जन जन तक वर्तमान सरकार की नाकामियों को पहुंचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की जाएगी.
उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल में संकल्प परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ होगा. शुभारंभ और समापन में राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे. गिरिडीह के जमुआ झारखंड धाम से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी. यात्रा के शुभारंभ में केंद्रीय मंत्री नीतीश गडकरी शामिल होंगे. इस दौरान एक विशाल जनसभा का आयोजन जमुआ में होगा. वहीं इस यात्रा का समापन धनबाद में होगा. समापन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे.
यात्रा प्रभारी रवींद्र राय ने भाजपा जिला कार्यालय में संकल्प परिवर्तन यात्रा के बारे में मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इसी महीने की 22 तारीख से परिवर्तन यात्रा की शुरुआत होगी. उतरी छोटनागपुर प्रमंडल को दो भागों में बांटा गया है. हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और कोडरमा. वहीं दूसरे भाग में धनबाद, धनबाद ग्रामीण, बोकारो और गिरिडीह है. जिसमें 16 विधानसभा आते हैं. यात्रा का शुभारंभ गिरिडीह जिले के जमुआ झारखंड धाम से होगा. समापन का कार्यक्रम धनबाद में निर्धारित है. समापन समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे. यात्रा के दौरान रोड शो, नुक्कड़ नाटक और सभा का आयोजन जगह जगह होगा. कार्यक्रम की रूपरेखा अपने जिले में पार्टी के पदाधिकारी तय करेंगे.
उन्होंने कहा कि भाजपा विधानसभा चुनाव 2024 को झारखंड के निर्माण के दृष्टिकोण से अनिश्चितता से निश्चितता के दौर में ले जाने का प्रयास कर रही है. पार्टी मानती है कि प्रशासनिक और कानून व्यवस्था चौराहे पर आ गई है. इसे चौराहे से निकालकर भारतीय जनता पार्टी एक निश्चित दिशा की ओर ले जाना चाहती है. यह वही दिशा होगी, जिसे भारतीय जनता पार्टी ने इस राज्य के निर्माण के पीछे अपनाया था, उस दृष्टिकोण के अनुकूल झारखंड आगे बढ़े.