अरविंद केजरीवाल की जमानत के सवाल पर क्या बोले केंद्रीय राज्यमंत्री (ETV Bharat Dausa) दौसा:केंद्र सरकार में सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने शुक्रवार को दौसा के बांदीकुई पहुंचकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से लिंक बांदीकुई से जयपुर निर्माणाधीन एक्सप्रेसवे का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने अरविंद केजरीवाल की जमानत पर कहा कि जो करना है, सुप्रीम कोर्ट करेगी.
केजरीवाल की जमानत पर दिया बयान:वहीं शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुनवाई हो रही है. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बारे में मैं क्या कहूं. वो तो सुप्रीम कोर्ट बताएगा कि क्या करना है? जो करेगा सुप्रीम कोर्ट करेगा. वहीं केंद्रीय मंत्री ने आने वाले समय में होने वाले चार प्रदेशों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का दावा किया. इस मौके पर उनके साथ एनएचएआई के अधिकारी पुष्पेंद्र सिंह, इंद्रपाल सिंह, बालाजी थाना एसएचओ गौरव प्रधान सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
पढ़ें:सीएम भजनलाल बोले- कांग्रेस राज में किसान और गरीब खुदकुशी को हुए मजबूर, केजरीवाल ने खुद के लिए बनाया शीशमहल - CM Bhajanlal Big Attack On Congress
मंत्री ने एक्सप्रेसवे के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए. वहीं बांदीकुई से जयपुर रोड़ का निरीक्षण करने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री जिले के प्रसिद्ध आस्थाधाम मेहंदीपुर बालाजी पहुंचे. जहां उन्होंने बालाजी महाराज के दर्शन देश में खुशहाली की कामना की. इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट सचिव एमके माथुर ने केंद्रीय राज्यमंत्री को बालाजी महाराज की मोदक प्रसादी भेंट की.
पढ़ें:मानहानि मामला : SC ने केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई छह हफ्ते के लिए स्थगित की - Defamation case against Delhi CM
एक्सप्रेसवे से दिल्ली से बालाजी पहुंचने में लगते हैं 4 घंटे: इस दौरान मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां श्रद्धालुओं को दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी आने में 8 घंटे लगते थे. वहीं अब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के बनने से बाद श्रद्धालुओं को दिल्ली से मेहंदीपुर बालाजी आने में 4 घंटे लगते है. वहीं दिल्ली से मुंबई जाने में जहां 24 घंटे का सफर करना पड़ता था. वह दूरी अब 12 घंटे में तय हो जाती है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में 2014 के बाद 30 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से हाइवे बन रहे हैं. वहीं कोरोना काल के दौरान हमने 37 किलोमीटर प्रतिदिन के हिसाब से हाइवे निर्माण कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.