केंद्रीय मंत्री जाधव ने टीम इंडिया को दी बधाई, बोले-खिलाड़ियों का सम्मान होना चाहिए - Jadhav congratulated Team India - JADHAV CONGRATULATED TEAM INDIA
Prataprao Jadhav congratulated Team India: टी-20 वर्ल्ड कप जीतकर टीम इंडिया आज घर लौट आई है. टीम के लौटने पर देश में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है. इसी को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव से विशेष बातचीत की. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव (ETV Bharat)
केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव (ETV Bharat)
नई दिल्ली:केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने टीम इंडिया की जीत पर टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का सम्मान होना चाहिए. लंबे अरसे बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने देश का नाम विश्व में रोशन किया है. हम सभी इससे उत्साहित हैं. हमारे संवाददाता के यह पूछे जाने पर कि 17 साल बाद टीम इंडिया टी20 विश्व चैंपियन बना है. वानखेड़े स्टेडियम में उनका स्वागत करने का कार्यक्रम है. सरकार कैसे उनका उत्साह बढ़ाएगी?
इसके जवाब में जाधव ने कहा कि भारत ने 17 साल बाद वर्ल्ड कप जीता है. टीम ने देश का नाम पूरी दुनिया में ऊंचा किया है. देश के लिए खेलने वाले खिलाड़ियों का सम्मान होना चाहिए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों से मिलने वाले हैं. उनका सम्मान करने वाले हैं. वानखेड़े स्टेडियम में उनका सम्मान होने वाला है. देश के लोग और खासकर क्रिकेट प्रेमी टीम इंडिया की जीत से काफी खुश हैं.
वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होने वाले स्वागत समारोह में कई केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की चर्चा पर पूछे गए प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि वहां के कार्यक्रमों के बारे में मुझे जानकारी नहीं मिली है. यदि वहां जाने का मौका मिलेगा तो हमारा सौभाग्य होगा. यह पूछे जाने पर कि पिछली बार जब कुछ रनों से टीम इंडिया हार गई थी तो उन्हें ट्रोल किया गया था. सरकार पर भी लगाए गए थे. हालांकि, पीएम मोदी स्वयं खिलाड़ियों से मिले थे और उनका हौसला बढ़ाया था. ऐसे में इस बार उत्साह बढ़ाने के लिए सरकार क्या कदम उठाने वाली है?
इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री ने कहा हर खेल में हार जीत होती है. खेल प्रेमियों को लगता है कि अपनी टीम जीतनी ही चाहिए. कुछ एग्रेसिव लोग हार को पचा नहीं पाते हैं. उनको लगता है कि टीम को हारनी नहीं चाहिए. ऐसे में वे ट्रोल जैसे कदम उठाते हैं. लोगों को समझना चाहिए की टीम जीतने के लिए ही खेलती है. जब दो टीम खेलती है तो एक की हार होती ही है. टीम इंडिया ने हार के बाद अपने को सुधारा और इस बार जीत हासिल की.