राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

संघ की सियासी टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा- RSS की प्रेरणा से ही करते हैं काम - Minister Bhupendra Yadav On RSS - MINISTER BHUPENDRA YADAV ON RSS

Union Minister Bhupendra Yadav On RSS, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आए बयान पर शनिवार को केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसे गलत तरीके से पेश कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि हम संघ की प्रेरणा से ही काम करते हैं.

Union Minister Bhupendra Yadav On RSS
केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान (ETV BHARAT ALWAR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 15, 2024, 6:39 PM IST

संघ की सियासी टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का बयान (ETV BHARAT ALWAR)

अलवर.केंद्रीय वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि सरिस्का को जल्द ही इको सेंसिटिव जोन फाइनल किया जाएगा. इससे राष्ट्रीय स्तर पर अलवर में इको टूरिज्म बढ़ेगा. वहीं, लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से आए बयान पर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इसे कुछ लोग गलत तरीके से पेश कर रहे हैं. हम संघ की प्रेरणा से ही काम करते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद शनिवार को पहली बार भूपेंद्र यादव अलवर पहुंचे. यहां सबसे पहले उन्होंने भर्तृहरि व जगन्नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

वहीं, मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरिस्का को जल्द ही इको सेंसिटिव जोन फाइनल किया जाएगा. साथही राज्य के वन मंत्री संजय शर्मा के प्रयास से दिल्ली में दो बार बैठक हो चुकी है. यह बड़ा विषय है. ऐसे में जल्द ही इसे फाइनल कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के समय में वो कई बार इस मुद्दे पर पत्राचार भी किए, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकला. राज्य की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 700 दिनों तक सरिस्का के इको सेंसिटिव जोन के मसले को पेंडिंग रखा और किसी ने इसकी सुध तक नहीं ली.

इसे भी पढ़ें -बयान पर बवाल के बाद सफाई : इंद्रेश कुमार बोले- जिन्होंने राम की भक्ति का संकल्प लिया आज वो सत्ता में हैं - RSS leader Indresh Kumar

सरिस्का में अवैध होटल, रिसोर्ट बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस दायरे में अवैध निर्माण नहीं होने दिए जाएंगे. सरिस्का टाइगर रिजर्व से ग्रामीणों के विस्थापन पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि पैकेज प्रक्रिया चल रही है. अलवर में हर तरह से विकास कार्य किए जाएंगे. साथ ही जिले में गहराते पेजयल के संकट पर उन्होंने कहा कि पहली बैठक में ही पानी के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई. भिवाड़ी में फैक्ट्रियों से निकल रहे दूषित पानी को लेकर उन्होंने कहा कि जल्द ही इसका समाधान निकाला जाएगा. हम जमीन पर समस्याओं को समझकर समाधान करेंगे. वो बड़ी बातें नहीं करते हैं, ब्लकि धीर-धीरे सब सामने आ जाएगा.

पांच साल में भारत बनेगा तीसरी आर्थिक शक्ति :केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र में एनडीए सरकार मजबूती से चल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आगामी पांच साल में दुनिया की तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा. कांग्रेस के नेताओं के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नेतृत्व कमजोर हो गया है. यह पार्टी अब खत्म होने के कगार पर है.

इसे भी पढ़ें -RSS से मनमुटाव! भाजपा के अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया में संघ की क्या भूमिका रहेगी? - RSS influence in BJP

हर गांव में जाकर आभार व्यक्त करूंगा :केंद्रीय मंत्री ने सांसद बनाने पर अलवर की जनता का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि वो कार्यक्रम में कितना ही व्यस्त क्यों न रहें, लेकिन हर सप्ताह वो अलवर आएंगे. वो इस साल के पूरा होने तक हर गांव में जाकर लोगों को आभार व्यक्त करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details