झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / bharat

भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक 20 जुलाई को, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का होगा संबोधन - Amit Shah in Jharkhand - AMIT SHAH IN JHARKHAND

Amit Shah's Ranchi visit. 20 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह झारखंड दौरे पर आएंगे. इस दौरान भाजपा की विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक में उनका संबोधन होगा.

Amit Shah's Ranchi visit
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (ईटीवी भारत- फाइल फोटो)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 15, 2024, 10:43 PM IST

रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव की आहट के बीच प्रदेश भाजपा सक्रिय हो गई है. हर विधानसभा क्षेत्र में अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा का आयोजन हो रहा है. इस कड़ी में झारखंड भाजपा की एक दिवसीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक आगामी 20 जुलाई को आहूत की गई है. धुर्वा के जगन्नाथ मैदान में आयोजित इस बैठक में 25000 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन होगा. इस बैठक में मंडल से लेकर प्रदेश स्तर के पार्टी पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, सभी सात मोर्चो के पदाधिकारी, कार्यसमिति सहित विभाग और प्रकोष्ठ के सूचीबद्ध कार्यकर्ता शामिल होंगे.

प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में आयोजित वृहद कार्यसमिति बैठक को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपना मार्गदर्शन देंगे. दरअसल, यह सारी कवायद आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की जा रही है. चुनाव आयोग की तैयारी से माना जा रहा है कि झारखंड में अक्टूबर माह में ही चुनाव हो जाएगा. पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम ने पतरातू में सभी जिलों के निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक भी की थी.

लिहाजा, 20 जुलाई को विस्तारित कार्य समिति की बैठक के दौरान अमित शाह के संबोधन के साथ ही भाजपा एक तरह से चुनावी शंखनाद करेगी. इसको लेकर लंबे समय से तैयारी चल रही है. झारखंड बीजेपी के चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा आए दिन कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर रहे हैं. भाजपा को भरोसा है कि बेशक लोकसभा चुनाव में झारखंड में उसकी तीन सीट कम हो गई है लेकिन 52 विधानसभा क्षेत्र में बढ़त से हौसला बुलंद है.

लिहाजा, भाजपा के सभी नेता बांग्लादेशी घुसपैठ की वजह से डेमोग्राफी पर पड़ रहे प्रभाव, खासकर आदिवासियों की अस्मिता के खतरे में होने के मामले को जोर जोर से उठा रहे हैं. साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के 2019 के चुनाव से पहले के घोषणा पत्र में किए गए वादों की सच्चाई को जनता के बीच ले जाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: बीजेपी के कई दिग्गज नेता किस्मत आजमाते आएंगे नजर, जानिए क्या है रणनीति - Jharkhand Assembly Election 2024

झारखंड में इंडिया गठबंधन के दलों के बीच इन विधानसभा सीटों पर फंस सकता है पेंच! जानिए क्या है इसकी वजह? - Jharkhand Assembly Election 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details