देहरादून: भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नेपाल बॉर्डर पर स्थित उत्तराखंड पुलिस के बनबसा चेकपोस्ट को लेकर बड़ा निर्णय लिया है. दरअसल गृह मंत्रालय बनबसा चेक पोस्ट की सुरक्षा और इसकी इमीग्रेशन व्यवस्था को अपने हाथों में लेने जा रहा है. इसके लिए गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड शासन को पत्र लिखकर पुलिस कर्मियों की डिमांड की है, ताकि बॉर्डर चेक पोस्ट पर इमीग्रेशन की व्यवस्था को बेहतर किया जा सके.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के हाथों में जाएगी बनबसा चेक पोस्ट: बनबसा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर चेक पोस्ट पर अब भारत सरकार का गृह मंत्रालय सुरक्षा और इमीग्रेशन की व्यवस्थाओं का काम देखेगा. गृह मंत्रालय ने उत्तराखंड शासन को लिखे पत्र में इस बात को स्पष्ट किया है. दरअसल 2 अप्रैल को गृह मंत्रालय के अंतर्गत ब्यूरो आफ इमीग्रेशन और लैंड स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (LPAI) के अधिकारियों ने बनबसा अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया था. इस दौरान चेक पोस्ट पर सुरक्षा के लिहाज से इमीग्रेशन व्यवस्थाओं को अपूर्ण पाया गया. इसके बाद गृह मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय चेक पोस्ट बनबसा को अपने हाथों में लेने का निर्णय लिया है.
सुरक्षा के दृष्टिगत इमीग्रेशन की व्यवस्था: उत्तराखंड गृह विभाग को इससे संबंधित पत्र प्राप्त हुआ है, जिसे सचिव गृह स्तर से विशेष सचिव गृह रिद्धिम अग्रवाल को भेजा गया है. खबर है कि इस पत्र में न केवल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर चेक पोस्ट बनबसा में संयुक्त निरीक्षण की बात कही गई है, बल्कि सुरक्षा के दृष्टिगत इमीग्रेशन की व्यवस्था को भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने अपने हाथों में लेने की भी बात कही है.