बिहार

bihar

ETV Bharat / bharat

ये जातियां अब जरूरी हैं! बीजेपी का मिशन ओबीसी-ईबीसी, अमित शाह ने लालू यादव को खूब कोसा - Amit Shah Bihar Visit

Amit Shah Bihar Visit : पटना के पालीगंज में पिछड़ा और अति पिछड़ा महासम्मेलन में गृह मंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस की परिवारवादी और घोटाले को लेकर जमकर निशाना साधा. इस महासम्मेलन के माध्यम से

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 9, 2024, 9:04 PM IST

पटना : देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आज पटना के ग्रामीण इलाके पाली से अपनी चुनावी सभा का शंखनाद किया. अपने जोशीले भाषण में अमित शाह ने बड़ी-बड़ी योजनाओं का बखान तो नहीं किया लेकिन, घूम फिर कर उनके निशाने पर कांग्रेस और लालू यादव रहे. क्योंकि लालू यादव पिछड़ी राजनीति के बड़े नेता हैं. अमित शाह ने अपने पूरे भाषण में लालू यादव को इसलिए कोसा क्योंकि उन्होंने राज्य की सरकार में 15 सालों तक मुख्यमंत्री रहे और केंद्र की सरकार में लगातार मंत्री रहे फिर भी पिछड़ा, अति पिछड़ा का कल्याण नहीं हो सका.

निशाने पर लालू और परिवारवाद : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने परिवारवाद पर भी अपने तरीके से हमला बोला. साथ ही अपनी भाषण में उन्होंने यह भी बता दिया राजद और कांग्रेस ने कितने घोटाले किए हैं. भाजपा नेता ने पाली की सभा में बिहार की 40 की 40 सीटों पर जीतने की अपील की. जाति आधारित गणना के बाद बीजेपी को ओबीसी और ईबीसी की ताकत का अहसास हुआ है.

अगड़ी जाति कोर वोटर :अमित शाह की सभा में पाटलिपुत्र, आरा, काराकाट, औरंगाबाद जहानाबाद लोकसभा से लोग आए थे. भले कार्यक्रम ओबीसी के लिए जनसभा आयोजित किया गया हो लेकिन, इन पांच लोकसभा क्षेत्र में अगड़ी जाति का ठीक-ठाक वर्चस्व है. लेकिन, बीजेपी ने दूर की कौड़ी खेलते हुए ओबीसी के लिए यह बड़ा दाव खेला है. माना जाता है कि अगड़ी जाति बीजेपी के कोर वोटर हैं ऐसे में जो जातियां छिटक रही थी वह ओबीसी की जातियां थी और अमित शाह ने सभा करके उन पर बड़ा दाव खेला है.

ओबीसी-इबीसी डिसाइडिंग फैक्टर :जाति आधारित गणना के बाद बीजेपी के लिए यह ओबीसी और ईबीसी की जातियां इसलिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि, बिहार ओबीसी वर्ग में यादव, कुशवाहा, कुर्मी, बनिया और सूरजापुरी मुस्लिम भी आते हैं. वहीं ईबीसी में तेली, मल्लाह, कानू, धानुक और अंसारी मुस्लिम भी बड़ी संख्या में है. ये जातियां बिहार में डिसाइडिंग फैक्टर है .

ओबीसी और ईबीसी की आबादी पर फोकस: पटना के पाली में ओबीसी का यह कार्यक्रम करके बीजेपी यादव के 14.26 फीसदी, कुशवाहा के 4.21फीसदी, कुर्मी के 2.87 फीसदी, बनिया के 2.31 फीसदी और सूरजापुरी मुस्लिम के 1.87 वोटरों को साधने की बड़ी कोशिश है. वहीं, अति पिछड़ा की बात करें तो तेली समुदाय के 2. 81 फीसदी, मल्लाह 2.60 फीसदी, कानू 2.21 फीसदी, धानुक 2.13 और अंसारी मुस्लिम 3.54 को भी साधने की कोशिश है.

कर्पूरी ठाकुर को सम्मान दिया :अमित शाह ने ओबीसी वोटर को अपने पक्ष में करने लिए अपने भाषण उन्ही तक केंद्रित रखा. पिछली सरकारों में ओबीसी के लिए क्या हुआ नही हुआ इसकी जानकारी दी. यहां तक कि अपने भाषण की शुरुआत अमित शाह ने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न जैसे सम्मान देने के साथ की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद इतने सालों तक सत्ता में रहे लेकिन, कर्पूरी ठाकुर का सम्मान इन्होंने नहीं किया. यह सम्मान हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है.

'लालू और कांंग्रेस का एक लक्ष्य' : कांग्रेस ने हमेशा परिवार का सम्मान किया. लालू यादव का पूरा जीवन परिवार के लिए है. सोनिया गांधी का जीवन का एक मात्र लक्ष्य है राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना. दलित, पिछड़ा वर्ग, गरीब का यह लोग कभी भला नहीं कर सकते हैं. इनका जब भी भला करेगी तो वह भारतीय जनता पार्टी करेगी.

लालू-कांग्रेस ने पिछड़ों का विरोध किया :अमित शाह ने अपने हमले के केंद्र में कांग्रेस- लालू यादव को रखा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पिछड़ा - अति पिछड़ा का अपमान करने का काम किया, कांग्रेस पार्टी की सरकार थी सालों तक ओबीसी कमीशन की रिपोर्ट को वह दबा कर बैठे रहे, मंडल कमीशन की रिपोर्ट को इंदिरा गांधी ने दबा दिया और और भारतीय जनता पार्टी जब ओबीसी आरक्षण पेश कर रही थी तो राहुल गांधी ने दो घंटा बहस करके ओबीसी आरक्षण का विरोध किया.

'जिसने विरोध किया उसी की गोद में लालू' : आज लालू यादव उसी कांग्रेस की गोद में बैठे हैं. जिसने ओबीसी का विरोध किया. कांग्रेस ने केंद्र के इंस्टीट्यूशन में कभी भी पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देने का काम नहीं किया. वह काम भी नरेंद्र मोदी की भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया. उन्होंने ओबीसी उद्यमियों के लिए वेंचर कैपिटल फंड बनाया और ढेर सारे काम किया.

गरीबों को सुरक्षा की गारंटी :जिनसे ओबीसी समुदाय को सबसे ज्यादा डर होता है कि दबंग जमीन हथिया लेते है उसपर के गृह मंत्री ने बड़ा प्रहार करते हुए कहा कि पिछड़ा और अति पिछड़ा की भूमि हथियाने का काम, गरीबों की भूमि हथियाने काम करने वालो की खैर नही, बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बन गई है उनको उल्टा लटका कर सीधा करने का काम यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार करेगी. हमारी सरकार बनने के बाद हमारी डबल इंजन की सरकार एक कमिट बनाएगी, जो भी गरीबों की भूमि कब्जाई है इसके लिए ये कमेटी कठोर कार्यवाही करेगी और जेल की सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी.

'मोदी जी को आशीर्वाद दीजिए' :इस दौरान अमित शाह ने केंद्र की सरकार का बखान किया. कहा देश की जनता ने मोदी जी को दो टाइम शासन करने का मौका दिया, मोदी जी ने देश के अर्थतंत्र को पांचवें नंबर पर पहुंचाया है, मोदी जी आपका आशीर्वाद मांग रहे हैं दुनिया की तीसरी बड़ी ताकत बनने के लिए, आपका आशीर्वाद मांग रहे हैं आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए, विकसित भारत बनाने के लिए, कांग्रेस- राजद के लोग आपका वोट मांग रहे हैं अपने कुनबे का भला करने के लिए. तीसरी बार भी बिहार में 40 और देश में 400 पार करने का आशीर्वाद दिजिए.

अमित शाह ने राजद के घोटाले गिनाए : चारा घोटाला किया, वर्दी घोटाला किया, पाइप घोटाला किया, मेघा घोटाला किया, रेलवे के होटल के आवंटन का घोटाला किया, बालू घोटाला किया और बेनामी संपत्ति बेटे बेटियों के नाम से करवाये.

अमित शाह ने कांग्रेस के घोटाले को भी बताया : कोयला घोटाला, कॉमनवेल्थ घोटाला, 2G घोटाला, अगस्त का वेस्टलैंड घोटाला, लैंड फॉर जॉब घोटाला, बफोर्स घोटाला, शारदा चिट फंड करने का काम भी कांग्रेसियों ने किया.

केंद्र की उपलब्धियों का जिक्र : विश्वकर्म योजना, धारा 370 खत्म, अयोध्या में राम मंदिर, 80 करोड लोगों को प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो अनाज मुफ्त, 12 करोड़ गरीबों को घर में शौचालय, 4 करोड़ गरीबों को घर, 10 करोड़ को उज्ज्वल का सिलेंडर, 14 करोड़ गरीबों के घर में नल से जल, बिहार में एक करोड़ लोगों को आयुष्मान कार्ड बना है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details