पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की है. इससे मखाना किसानों की स्थिति बेहतर होगी और उन्हें बाजार मिलेगा.
बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जायेगा- सीतारमण : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "बिहार में मखाना बोर्ड का गठन किया जाएगा. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन को बेहतर बनाने के लिए मखाना बोर्ड की स्थापना की जाएगी. इस कार्य में लगे लोगों को FPO के रूप में संगठित किया जाएगा."
मखाना बोर्ड के गठन से किसानों को फायदा : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने संबोधन में कहा कि मखाना बोर्ड के गठन से प्रोसेसिंग कंपनियों की फायदा होगा. किसानों को बाजार मिलेगा. वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार की कोशिश है कि बिहार का मखाना हर थाली तक पहुंचे. ऐसे में मखाना बोर्ड के गठन से आधुनिक मशीनों की मदद से मखाना के उत्पादन में वृद्धि होगी.