उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगातार तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते के महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के सामने महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी दीवार अचानक गिर गई. मलबे में कई लोग दब गए. जिनमें दो लोगों की मौत की खबर है. सूचना पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को मलबे से निकाल लिया है. मंदिर प्रशासन समिति के कर्मचारियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस प्रशासन और जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए थे. घटना पर सीएम मोहन यादव ने 'X' हैंडल पर ट्वीट कर दुख जताया है.
मंदिर के सामने स्कूल की दीवार गिरी
जानकारी के मुताबिक, उज्जैन में आफत की बारिश जारी है. शुक्रवार को भी तेज बारिश हो रही है. इसी बीच शाम को महाकाल मंदिर के चार नंबर गेट के सामने महाराजवाड़ा स्कूल की दीवार अचानक भरभराकर गिर गई. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं मलबे में करीब 12 लोग दब गए. सूचना मिलते हीम पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई. रात होने के चलते टीम को रेस्क्यू में परेशानी आई. मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इधर एसपी प्रदीप शर्मा ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है.
Also Read: |