मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्यभर में प्रमुख नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. नेताओं की इन रैलियों की वजह से राज्य में माहौल काफी गरम है. इस बीच वानी में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर में चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा बैग की तलाशी लेने का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. गौरतलब है कि इस वीडियो को खुद उद्धव ठाकरे ने शूट किया है.
उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को वानी विधानसभा क्षेत्र में एक रैली करने पहुंचे थे. हालांकि, रैली में शामिल होने से पहले जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा, अधिकारी उनके हेलीकॉप्टर में बैग की जांच करने के लिए पहुंच गए.
इस बात से उद्धव ठाकरे काफी नाराज हुए, लेकिन उन्होंने स्थिति को शांति से संभाला और अधिकारियों को बैग की जांच करने की अनुमति दी. उन्होंने खुद पूरी घटना का वीडियो बनाया और अधिकारियों से बातचीत की. वीडियो में उद्धव ठाकरे अधिकारियों से कहते हैं, "मेरा बैग चेक करो. मैं तुम्हें नहीं रोकूंगा." लेकिन क्या तुमने अब तक किसी और के बैग चेक किए हैं? क्या तुमने देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार के बैग चेक किए हैं? क्या तुमने मोदी, अमित शाह के बैग चेक किए हैं?"
इस पर अधिकारी ने कहा, "नहीं सर ". इस पर पूर्व सीएम ने कहा कि उनके बैग भी चेक करो. मोदी के बैग चेक करते हुए तुम्हारा वीडियो आना चाहिए. तुम्हें बिल्कुल भी अपनी पूंछ नहीं हिलानी है. मैं यह वीडियो जारी कर रहा हूं." गौरतलब है कि बैग चेक करने वाली टीम में दिख रहे अधिकारी दूसरे राज्यों के थे.
कानून सबके लिए समान हो
वानी में अपने हेलीकॉप्टर में बैग चेक करते हुए उद्धव ठाकरे का यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद आदित्य ठाकरे ने भी एक्स मीडिया पर पोस्ट करके सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जो भी कानून के मुताबिक है, उसे किया जाना चाहिए, लेकिन यह कानून सबके लिए एक जैसा होना चाहिए.