दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उद्धव ठाकरे का बैग चेक कर रहे अधिकारियों से सवाल- क्या तुमने मोदी-शाह के बैग चेक किए?

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे जब वानी विधानसभा सीट पर प्रचार करने पहुंचे, तो कुछ EC के अधिकारियों ने उनके बैग की तलाशी ली.

उद्धव ठाकरे का बैग चेक करते अधिकारी
उद्धव ठाकरे का बैग चेक करते अधिकारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 12, 2024, 2:19 PM IST

Updated : Nov 12, 2024, 4:46 PM IST

मुंबई:महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 के लिए राज्यभर में प्रमुख नेता चुनाव प्रचार कर रहे हैं. नेताओं की इन रैलियों की वजह से राज्य में माहौल काफी गरम है. इस बीच वानी में शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे के हेलीकॉप्टर में चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा बैग की तलाशी लेने का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. गौरतलब है कि इस वीडियो को खुद उद्धव ठाकरे ने शूट किया है.

उन्होंने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को वानी विधानसभा क्षेत्र में एक रैली करने पहुंचे थे. हालांकि, रैली में शामिल होने से पहले जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा, अधिकारी उनके हेलीकॉप्टर में बैग की जांच करने के लिए पहुंच गए.

उद्धव ठाकरे का बैग चेक करने पहुंचे अधिकारी (ETV Bharat)

इस बात से उद्धव ठाकरे काफी नाराज हुए, लेकिन उन्होंने स्थिति को शांति से संभाला और अधिकारियों को बैग की जांच करने की अनुमति दी. उन्होंने खुद पूरी घटना का वीडियो बनाया और अधिकारियों से बातचीत की. वीडियो में उद्धव ठाकरे अधिकारियों से कहते हैं, "मेरा बैग चेक करो. मैं तुम्हें नहीं रोकूंगा." लेकिन क्या तुमने अब तक किसी और के बैग चेक किए हैं? क्या तुमने देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार के बैग चेक किए हैं? क्या तुमने मोदी, अमित शाह के बैग चेक किए हैं?"

इस पर अधिकारी ने कहा, "नहीं सर ". इस पर पूर्व सीएम ने कहा कि उनके बैग भी चेक करो. मोदी के बैग चेक करते हुए तुम्हारा वीडियो आना चाहिए. तुम्हें बिल्कुल भी अपनी पूंछ नहीं हिलानी है. मैं यह वीडियो जारी कर रहा हूं." गौरतलब है कि बैग चेक करने वाली टीम में दिख रहे अधिकारी दूसरे राज्यों के थे.

कानून सबके लिए समान हो
वानी में अपने हेलीकॉप्टर में बैग चेक करते हुए उद्धव ठाकरे का यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो सामने आने के बाद आदित्य ठाकरे ने भी एक्स मीडिया पर पोस्ट करके सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जो भी कानून के मुताबिक है, उसे किया जाना चाहिए, लेकिन यह कानून सबके लिए एक जैसा होना चाहिए.

आदित्य ठाकरे ने कहा है कि महाराष्ट्र में आने वाले दिल्ली वालों और राज्य को लूटने वाले माइंडर्स की भी जांच होनी चाहिए. दूध का दूध और पानी का पानी हो जाना चाहिए.

संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी
इसके अलावा मामले शिवसेना नेता (UBT) सांसद संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी और घटना को लेकर सरकार को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए एक जैसे होने चाहिए. तो हमें कोई आपत्ति नहीं होगी. वरना हमें गंभीरता से सोचना पड़ेगा.

संजय राउत ने यह भी आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने एकनाथ शिंदे के हेलीकॉप्टर से उतारे गए बैग की तस्वीर दिखाई थी, जब वे दो घंटे के लिए मीटिंग के लिए आए थे, तब उनके 12 बैग उतारे गए थे. ये सारी तस्वीरें तब चुनाव आयोग को दिखाई गई थीं. हम अभी भी उन्हें दिखा रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है."

संजय राउत ने आगे कहा कि एकनाथ शिंदे के लोगों के पास 25 करोड़ रुपये पहुंचे. सांगोला में 15 करोड़ जब्त किए गए, लेकिन केवल 5 करोड़ दिखाए गए, 10 करोड़ का कोई हिसाब नहीं है. हमें उद्धव ठाकरे की जांच करने पर कोई आपत्ति नहीं है.

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के काफिले से भी बैग निकले. एकनाथ शिंदे नासिक और शिरडी गए थे. वे दो घंटे होटल में रुके और उनके साथ 15-16 बैग थे, वे कैसे थे? अगर आप हमारी जांच करते हैं, तो उनकी भी जांच करें. आप ऐसा करने वाले हैं या नहीं? या आपने सिस्टम खरीद लिया है.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: रैलियों का दिन, पीएम मोदी, शाह और राहुल का तूफानी कार्यक्रम

Last Updated : Nov 12, 2024, 4:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details