उदयपुर :राजस्थान के उदयपुर में चाकूबाजी की घटना में घायल हुए छात्र ने दम तोड़ दिया. उसका एमबी अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई. मौत से कुछ देर पहले छात्र की बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी. छात्र की मां ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है. वहीं, मौत की खबर सुनने के बाद अस्पताल छावनी बन गया. अस्पताल के बाहर भी भीड़ जमा हो गई. हालात को देखते हुए उदयपुर में अगले 24 घंटे के लिए नेटबदी बढ़ाई गई है. वहीं, प्रशासन के आदेश से मंगलवार को शहर के स्कूल-कॉलेज एहतियात बंद रहेंगे. हालांकि, आज यानी मंगलवार को आयोजित होने वाली परीक्षाएं यथावत रहेंगी.
इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री बाबूलाल खराड़ी का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि छात्र का निधन होने की सूचना मिली है. उसे बचाने का पूरा प्रयास किया गया था. जयपुर और कोटा से भी स्पेशल डॉक्टर की टीम आई थी, लेकिन इसके बावजूद भी हम उसको बचा नहीं पाए. वहीं, बेटे की मौत के बाद मां चीख-चीख कर हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रही है. इस बीच अस्पताल छावनी बन गई है, बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. उधर, छात्र की मौत की खबर सुनरकर विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता अस्पताल में पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए इमरजेंसी गेट के सामने एकत्रित हो गए.
भगवान परिवार जनों को शक्ति दें. मैं अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें. कानून अपना काम कर रहा है. जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया, उसे कठोर से कठोर सजा मिले. : बाबूलाल खराड़ी, कैबिनेट मंत्री
सरकार ने और चिकित्सकों ने छात्र को बचाने के लिए सभी संभव उपाय किए थे. सिर्फ परिवार का बच्चा ही नहीं गया, हम सभी लोग छात्र की मृत्यु से दुखी हैं. जयपुर से भी डॉक्टरों की टीम बुलाई गई थी, लेकिन फिर भी उसे नहीं बचा पाए. सरकार ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मकान पर बुलडोजर चला दिया है, लेकिन इसकी पुख्ता व्यवस्था हो कि जल्द से जल्द आरोपी को सजा मिले. परिवार को सरकार से जितनी मदद की जा सकती है उसकी कोशिश की जा रही है. आज रक्षा बंधन का त्योहार है. बड़ी संख्या महिलाएं बाजार में हैं, इसलिए शांति बनाए रखें. : गुलाबचंद कटारिया, राज्यपाल, पंजाब