विजयपुरा: कर्नाटक के विजयपुरा जिले में बुधवार को एक घटना घटी, जहां जिले के इंडी तालुक के लच्याना गांव में एक दो साल का बच्चा फिसलकर खेत में खोदे गए बोरहोल में गिर गया. जानकारी के अनुसार बच्चे की पहचान सात्विक मुजागोंडा (2) के तौर पर हुई, जो इस समय बोरवेल में फंसा हुआ है.
इंडी ग्रामीण पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है और बच्चे को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह लड़का सतीश मुजागोंडा और पूजा मुजागोंडा का बेटा है. सूत्रों ने बताया कि गन्ने और नींबू की फसल के लिए पानी नहीं होने के कारण सतीश ने अपनी चार एकड़ जमीन में बोरवेल खोद लिया था.