धमतरी:धमतरी पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. महिला नक्सली प्रमिला और पुरुष नक्सली टिकेश वट्टी ने मुख्य धारा में वापसी करते हुए सरेंडर किया है. इन दोनों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था. दोनों कई बड़ी नक्सली घटना में शामिल रह चुके हैं. माओवादियों के प्रताड़ना से तंग आकर इन्होंने सरेंडर किया है.
नक्सलियों के आत्याचार से हो चुके थे तंग: आत्मसमर्पित नक्सली टिकेश नगरी एरिया कमेटी और गोबरा एलोएस का सदस्य रहा है. जबकि प्रमिला सीतानदी एरिया कमेटी और एसीएम की सदस्य रही है. आत्मसमर्पित नक्सलियों ने बताया कि माओवादी अब काफी कमजोर हो चुके हैं. बड़े नक्सली नेता सामान्य नक्सलियों पर अत्याचार करते हैं. इससे परेशान होकर और शासन की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने नक्सलवाद छोड़ने का फैसला किया है. दोनों ने बताया कि अब वो शादी कर के सामान्य दाम्पत्य जीवन जीना चाहते हैं.
पुलिस ने बताई सरेंडर की इनसाइड स्टोरी : इस बारे में शनिवार को धमतरी एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने कहा, "छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास और आत्मसर्पण नीति से प्रभावित होकर दो इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिले में माओवादी उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच नगरी एरिया कमेटी, गोबरा एलओएस सदस्य टिकेश उर्फ टिकेश्वर वट्टी और सीता नदी एरिया कमेटी एसीएम सदस्य प्रमिला उर्फ गणेशी नेताम दोनों पति-पत्नी ने सरेंडर किया है. दोनों ने पुलिस अधीक्षक धमतरी आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक के सामने हथियार डाले हैं.