सुकमा/ बीजापुर :सुकमा में 6 नक्सलियों ने प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण किया है. इनमें दो इनामी महिला नक्सली भी शामिल हैं. ये सभी नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर और पूना नर्कोम अभियान से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. इन आत्मसमर्पित नक्सलियों में 2 हार्डकोर महिला नक्सली भी शामिल हैं, जिनके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने ईनाम घोषित कर रखा था.
6 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण:इस बारे में सुकमा एसपी किरण चाह्वान ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, "छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही जिले में पूना नर्कोम अभियान भी चलाया जा रहा है. इस अभियान तहत लगातार अंदरूनी इलाकों में नक्सलियों से घर वापसी की अपील की जा रही है. इस अभियान से प्रभावित होकर और नक्सलियों की खोखली विचारधारा से तंग आकर 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. इनमें दो महिला नक्सलियों पर इनाम भी घोषित है. इनमें एक पर दो लाख का इनाम, तो वहीं दूसरी पर 2 लाख का इनाम घोषित है. एक महिला नक्सली तेलाम गीता नक्सल संगठन में किस्टारम एरिया कमेटी में केएएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय थीं. वहीं, मुचाकी सोमे जन मिलिशिया कमांडर के रूप में सक्रिय रहीं हैं."