छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / bharat

बीजापुर में नक्सलियों से हुई मुठभेड़, दो हार्डकोर नक्सली हुए ढेर, गंगालूर से दो माओवादी गिरफ्तार - Two Naxalites killed in Bijapur

Two Naxalites killed in Bijapur बस्तर में लाल आतंक के मंसूबों को जवानों ने एक बार फिर तगड़ा जवाब दिया है. जवानों ने नेशनल पार्क इलाके में बेदरे के पास दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. बीजापुर के गंगालूर में आईईडी ब्लास्ट की साजिश रच रहे दो हार्डकोर नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. Naxalites arrested in Gangaloor

Two Naxalites killed in Bijapur
दो नक्सली ढेर दो नक्सली गिरफ्तार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 15, 2024, 10:43 PM IST

बीजापुर: बस्तर में लाल आतंक को तगड़ा झटका जवानों ने दिया है. बीजापुर के बेदरे थाना इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों की टीम पर नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया. सतर्क जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए दो नक्सलियों को मौके पर ही ढेर कर दिया. बीजापुर एसपी के मुताबिक नक्सलियों से जवानों की मुठभेड़ बेदरे थाना इलाके में हुई. बीजापुर के गंगालूर में बम धमाकों की साजिश रच रहे हार्डकोर नक्सलियों को जवानों ने धर दबोचा है.

मुठभेड़ में दो हार्डकोर नक्सली ढेर:जिस जगह पर जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़ हुई उस जगह से भारी मात्रा में हथियार भी मिले हैं. जवानों की टीम ने इलाके में जब सघन सर्च अभियान चलाया तो देखा कि एक नक्सली कैंप भी बना हुआ है. जवानों की टीम ने नक्सलियों के बनाए कैंप को भी ध्वस्त कर दिया. कैंप से हथियार और गोला बारूद भी मिले हैं. जवानों ने इलाके में नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सघन सर्चिंग अभियान चला रखा है.

मुठभेड़ नेशनल पार्क के बेदरे थाना इलाके में हुई. जवानों ने बड़ी ही जांबाजी से नक्सलियों का मुकाबला किया. जवानों ने मौके पर ही दो नक्सलियों को ढेर कर दिया. बेदरे में नक्सलियों ने अपना कैंप भी बना रखा था. जवानों ने नक्सलियों के कैंप को जमीदोज कर दिया. घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद मिले हैं. - जितेंद्र यादव, एसपी बीजापुर

गंगालूर से दो नक्सली गिरफ्तार: गंगालूर थाना इलाके में सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए नक्सली आईईडी ब्लास्ट में शामिल रहे हैं. पकड़े गए दोनों माओवादी मिलिशिया के सदस्य हैं और गंगालूर इलाके में सालों से सक्रिय थे. पुलिस के मुताबिक डीआरजी के जवान आम दिनों की तरह सर्चिंग पर निकले थे. सर्चिंग के दौरान जंगल में संदिग्ध रूप से दोनों को देखकर जवानों ने उनका पकड़ा तो पता चला कि दोनों हार्डकोर नक्सली हैं.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में महिला को लगी गोली
बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
कांकेर के छोटेबेठिया में नक्सलियों से मुठभेड़, बस्तर फाइटर का एक जवान शहीद, 10 लाख का इनामी नक्सली नागेश भी हुआ ढेर

ABOUT THE AUTHOR

...view details