दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिजली का करंट लगने से दो ऑटो ड्राइवर की मौत, रिक्शा साफ करते वक्त हुआ हादसा - Drivers Electrocuted In Karnataka - DRIVERS ELECTROCUTED IN KARNATAKA

Drivers Electrocuted In Karnataka: कर्नाटक मंगलुरु में बिजली का कंरट लगने से दो ऑटो ड्राइवर की मौत हो गई. मामले में पुलिस कमिश्नर ने कहा कि घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे.

Two drivers electrocuted
बिजली का करंट लगने से दो ऑटो ड्राइवर की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 27, 2024, 2:51 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक मंगलुरु शहर के रोसारियो स्कूल के पास गुरुवार सुबह बिजली का तार छूने से दो ऑटो चालकों की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई. मृतकों की पहचान राजू और देवराजू के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक यह घटना उस समय हुई जब 27 जून को सुबह करीब 4.30 बजे एक व्यक्ति ऑटो रिक्शा साफ कर रहा था, तभी बिजली का तार रिक्शे पर गिर गया. ड्राइवर ने बिना ध्यान दिए बिजली के तार को छू लिया और उसे करंट लग गया.

किराए पर थे दोनों शख्स
इस बीच एक और व्यक्ति बोरी लेकर उसे बचाने के लिए पहुंचा. हालांकि, उसे भी करंट लग गया. फिलहाल दोनों शवों को वेनलॉक अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है. मृतकों में एक पुत्तूर का और दूसरा हसन के सकलेशपुर का रहने वाला था. दोनों पांडेश्वर में रोसारियो चर्च के पीछे किराए के कमरे में रहते थे.

की जाएगी CCTV फुटेज की जांच
इस घटना पर टिप्पणी करते हुए मंगलुरु सिटी पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ऐसा लगता है कि दोनों लोगों की मौत टूटे हुए बिजली के तार को छूने से हुई है. फिलहाल घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी.

यह भी पढ़ें-ऐसी खबर कि कलेजा फट जाए... मां ने 2 बेटों को मौत होने तक नदी में डूबोए रखा, तीसरे को बीच धार में फेंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details