दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में आतंकी गिरफ्तार, दो पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद, अमेरिका के इकबालप्रीत से निकला कनेक्शन - Two Terrorist Arrested

Terrorist Arrested: पंजाब पुलिस ने टारगेट किलिंग के आरोप में अमेरिका स्थित आतंकी इकबालप्रीत सिंह उर्फ ​​बुच्ची से जुडे़ दो आतंकियों के गिरफ्तार होने की जानकारी दी है. गिरफ्तार हुए दोनों शख्स पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों में वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में थे.

Two Terrorist Arrested
पंजाब में आतंकी गिरफ्तार, दो पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद (DGP Punjab Police X @DGPPunjabPolice)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 11, 2024, 8:14 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब पुलिस ने दो लोगों को टारगेट किलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है. उनकी पहचान सिमरजोत सिंह और अर्शप्रीत सिंह के रूप में हुई है. दावा है कि ये दोनों आतंकी अमेरिका स्थितआतंकी इकबालप्रीत सिंह उर्फ ​​बुच्ची के करीबी हैं. बुच्ची कनाडाई रमनदीप बागा का करीबी है, जो 2016-2017 में पंजाब में टारगेट किलिंग के मामले में UAPA आरोपों के तहत तिहाड़ जेल में बंद है. दोनों आरोपी उससे जुड़े हुए हैं.

पंजाब पुलिस ने मंगलवार दोपहर को जानकारी दी कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों में वारदातों को अंजाम देने की तैयारी में थे. सिमरजोत सिंह लुधियाना का रहने वाला है, जबकि अर्शप्रीत सिंह उर्फ ​​अर्श पटियाला का निवासी है. पुलिस ने दोनों के पास से दो पिस्तौल और 11 कारतूस बरामद किए हैं.

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर दोनों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उन्होंने लिखा कि, 'आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, दोनों का आपराधिक इतिहास रहा है. इससे पहले, AGTF ने मई 2024 में मुख्य संचालक गुरविंदर उर्फ शेरा सहित इसके चार सदस्यों की गिरफ्तारी के साथ विदेश स्थित इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुची द्वारा संचालित एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था. गुर्गों की गिरफ्तारी से पंजाब और पड़ोसी राज्यों में सनसनीखेज अपराध टल गए हैं. 2 पिस्तौल और 11 जिंदा कारतूस बरामद'.

एजीटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का मानना ​​है कि जांच में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है.

पढ़ें:Watch: कंगना रनौत थप्पड़ मामला: पंजाब के सीएम भगवंत मान बोले, 'यह उनकी जहरीली टिप्पणी का नतीजा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details