कोरबा: अस्पताल जाने के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके जुड़वा बच्चों की मौत हो गई. मृतक महिला और बच्चों के पिता बिहारी लाल राठिया का आरोप है कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन की कमी के चलते मौत हुई. सीएमएचओ एसएन केसरी का कहना है कि शुरुआती जानकारी में ये बात सामने आई है कि समय से पहले ही दोनों बच्चों का जन्म हो गया था. घर में परिजनों ने डिलीवरी कराई थी. महिला और उनके नवजात बच्चों की मौत कैसे हुई ये तो अब जांच के बाद भी पता चल पाएगा. तीन लोगों की मौत के बाद से जोगीपाली गांव में मातम का माहौल है.
प्रसूता और जुड़वा बच्चों की मौत: मृतक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांति राठिया के पति ने बताया कि महिला का घर पर ही प्रसव कराया गया. महिला ने घर पर दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. दोनों बच्चे और प्रसूता बिल्कुल ठीक ठाक थे. पति बिहारी लाल राठिया ने बताया कि डिलीवरी के बाद प्लेसेंटा बाहर नहीं निकला. इसके बाद आनन फानन में परिजन महिला को लेकर करतला सामुदायिक केंद्र पहुंचे. महिला का डेढ़ घंटे तक इलाज किया गया. इलाज के दौरान महिला की तबीयत और बिगड़ती चली गई.
मृतका खुद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, लेकिन घर पर हुई डिलीवरी: मृतका के पति ने जानकारी दी की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी. लेकिन उसकी डिलीवरी घर पर ही हुई. स्वास्थ्य विभाग संस्थागत प्रसव के लाख दावे करे बावजूद इसके आज भी घरों में कई बच्चों की डिलीवरी होती है. जागरुकता की कमी के चलते इस तरह के हालात हैं. मृतका खुद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी बावजूद इसके घर पर डिलीवरी की जा रही थी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर ये जिम्मेदारी होती है कि वो संस्थागत डिलीवरी को बढ़ावा दे.
पत्नी की घर पर ही नार्मल डिलीवरी हो रही थी. तबीयत बिगड़ने के बाद हम करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. डॉक्टरों ने करीब डेढ़ घंटे तक प्लेसेंटा को बाहर निकालने की कोशिश की. पर सफल नहीं हो पाए. हम एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज के लिए निकले. गाड़ी में ऑक्सीजन की सुविधा नहीं थी. ऑक्सीजन की कमी के चलते पत्नी और बच्चों की मौत हो गई. :बिहारी लाल राठिया, मृतक महिला का पति