नई दिल्ली/चंडीगढ़ :कभी एक दौर था, जब एल्विश यादव की पॉपुलरिटी बुलंदियां छू रही थी. उन पर पैसों की बारिश हो रही थी. मीडिया उनके पीछे भाग रही थी. नेता उनसे मिलने के लिए आतुर थे. लेकिन कहते हैं ना समय का पहिया एक जैसा नहीं रहता, वो लगातार घूमता रहता है और कब बुरा वक्त आ जाए कोई नहीं कह सकता है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी- 2 के विनर एल्विश यादव के साथ. जब से वे रेव पार्टी में सांपों के जहर के मामले में आरोपी बनाए गए हैं, तभी से मानो उनका बुरा टाइम स्टार्ट हो गया है.
एल्विश यादव के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया केस :पहले नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया, अब ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक ईडी का लखनऊ जोनल ऑफिस एल्विश यादव से पूछताछ की तैयारी कर रहा है. नोएडा पुलिस के एफआईआर के मामले को आधार बनाते हुए ईडी ने अब एल्विश यादव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर लिया है.
सांपों के जहर की सप्लाई के मामले में हुई थी गिरफ्तारी :नोएडा पुलिस ने 17 मार्च को हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले यूट्यूबर एल्विश यादव को रेव पार्टी में जहर की सप्लाई के मामले में अरेस्ट कर लिया था. इसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया था. बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई थी. इसके कुछ ही दिनों बाद एल्विश ने करोड़ों रुपये की एक चमचमाती मर्सिडिज कार खरीदी थी जिसकी झलक उन्होंने अपने फैंस को सोशल मीडिया पर आकर दिखलाई थी.
एल्विश यादव ने दी थी सफाई :हालांकि रेव पार्टी में सांपों के जहर की सप्लाई को लेकर एल्विश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए सफाई भी दी थी और कहा था कि पूरा मामला फेक है और इससे उनका कोई लेना-देना नहीं है.