राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / bharat

बूंदी में दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे, रेलवे के अधिकारी पहुंचे मौके पर - Goods Train Derailed - GOODS TRAIN DERAILED

Train Accident in Rajasthan, बूंदी में गुड़ला रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी के 3-4 डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, बड़ा रेल हादसा टल गया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन रेलवे कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेन भी मौके पर भेजी गई है और मालगाड़ी के उतरे हुए डिब्बों को वापस चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है.

Goods Train Derailed
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे (ETV Bharat GFX)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 30, 2024, 8:46 PM IST

केशवरायपाटन में बेपटरी हुए मालगाड़ी के डिब्बे (ETV Bharat Bundi)

केशोरायपाटन (बूंदी): दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर मंगलवार शाम को गुड़ला रेलवे स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी के 3-4 वैगन पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही दुर्घटना राहत ट्रेन भी मौके पर भेजी गई है और मालगाड़ी के उतरे हुए डिब्बों को वापस चढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. रेलवे के अधिकारियों ने दावा किया है कि इससे किसी तरह का कोई रूट जाम जैसे हालात नहीं बने. रूट पर ट्रैफिक पहले की तरह ही सुचारू रहा है. मौके पर रेलवे इंजीनियर और अधिकारियों की पूरी टीम पहुंची है. दूसरी तरफ इस मामले की जांच भी रेलवे ने शुरू करवा दी है.

रेलवे के मुताबिक मलगाड़ी कोटा से दिल्ली की तरफ जा रही थी और शाम 5:15 पर डिरेल हुई है, जिससे रेलवे यातायात भी बाधित नहीं हुआ. हादसे की सूचना पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची आरपीएफ व केशोरायपाटन थाना पुलिस ने भीड़ को हटाया. कोटा से आई रेलवे इंजीनियर्स की टीम ने अपना कार्य शुरू किया, जो फिलहाल जारी है.

पढ़ें :'हादसों का रूट' मुंबई-हावड़ा रेलमार्ग, एक नजर पहले की दुर्घटनाओं पर - Mumbai Howrah Train Accident

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य अधिकारी रोहित मालवीय ने कहा कि मालगाड़ी को रिस्टोर करने का प्रयास किया जा रहा है. यह कंटेनर की तरह की मालगाड़ी थी. इस मामले में मंडल के वरिष्ठ संरक्षा अधिकारी विनोद कुमार मीणा की अध्यक्षता में कमेटी गठित की है. यह मालगाड़ी गुड़ला में 5 लाइन नंबर पांच पर थी. इसी के चलते दिल्ली मुंबई रेल लाइन पर किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई है. दूसरी तरफ ओवर हैड इक्विपमेंट (OHE) में भी किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आई है.

2 घंटे के आसपास बंद रहा ट्रेनों का आवागमन : रेलवे के अधिकारी ट्रेनों का आवागमन बाधित नहीं होने की बात कर रहे हैं, लेकिन करीब 2 घंटे तक ट्रैक जाम रहा. प्रीमियम गाड़ियों को तो निकाल दिया गया, लेकिन सामान्य ट्रेनों को रोका गया और कोटा से चलने वाली ट्रेनों को तो रेलवे ट्रैक पूरी तरह से दुरुस्त होने के बाद ही रवाना किया गया. इनमें कोटा-असारवा एक्सप्रेस, कोटा-श्रीगंगानगर, कोटा-पटना, कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस सहित अन्य रेल गाड़ियां शामिल हैं. कोटा से सवाईमाधोपुर जाने और आने वाली ट्रेन इससे काफी प्रभावित हुई हैं.

  1. ट्रेन नम्बर 19817 रतलाम-आगरा फोर्ट पैसेंजर ट्रेन तालेड़ा स्टेशन पर 2 घंटे खड़ी रही. यह अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से चल रही है. इसे 7:15 पर कोटा पहुंचना था, लेकिन रात 9:46 तक भी नहीं पहुंची.
  2. ट्रेन संख्या 13240 कोटा-पटना भी ढाई घंटे देरी से कोटा से रवाना हुई है. यह ट्रेन शाम 6:10 पर कोटा से रवाना होती है, लेकिन रात 08:37 पर रवाना हुई है.
  3. 22981 कोटा श्री गंगानगर करीब 2 घंटे देरी से कोटा से रवाना हुई. इसका कोटा से शाम 5:20 का समय है, लेकिन यह 7:03 पर रवाना हुई है.
  4. 19019 बांद्रा-हरिद्वार एक घंटा देरी से कोटा से रवाना हुई. शाम को 5:35 की जगह 6:32 पर यहां से रवाना हुई. वर्तमान में भी 2 घंटे देरी से चल रही है, क्योंकि केशोरायपाटन को क्रॉस करने में उसे 2 घंटे से ज्यादा का समय लगा है.
  5. ट्रेन नंबर 12401 कोटा-देहरादून नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन भी कोटा से आधा घंटा दिल्ली से रवाना हुई, लेकिन फिलहाल वह डेढ़ घंटे देरी से चल रही है, क्योंकि सवाई माधोपुर पहुंचने में इतना समय उसे लग गया.
  6. ट्रेन नम्बर 19822 कोटा-असारवा भी करीब 3 घंटे देरी से चली है. इस ट्रेन को शाम 6:45 पर डिपार्चर होना था, लेकिन इसकी जगह 21:34 पर रवाना हुई है.
  7. 12240 हिसार-बांद्रा दुरंतो एक्सप्रेस अपने सही समय से चल रही थी. सवाई माधोपुर से तय समय शाम 6:55 पर रवाना हुई, लेकिन कोटा पहुंचने में उसे 45 मिनट की देरी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details