अंबिकापुर: अंबिकापुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. यहां ट्रक से एक कार की टक्कर हो गई. इस हादसे में चार लोगों की असमय मौत हो गई. दुर्घटना में एक शख्स बुरी तरह घायल हुआ है. घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना कोहरे की वजह से हुआ है. उदयपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत यह हादसा हुआ.
गुमगा में हुआ हादसा: सरगुजा के उदयपुर थाना के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी लोग पर्यटन स्थल मैनपाट गाड़ी से घूमने जा रहे थे. इस दौरान यह हादसा गुमगा गांव के पास हुआ. पुलिस अधिकारी ने बहताया कि नेशनल हाईवे 130 पर घने कोहरे की वजह से यह दुर्घटना हुई. कार में सवार मृतकों की पहचान संजू साहू, राहुल साहू, दुष्यंत देवांगन और स्वप्निल हेमने के रूप में हुई है. ये सभी रायपुर के न्यू चंगोराभाटा इलाके के निवासी हैं. सब लोगों की उम्र 22 से 28 साल के बीच है.