उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में यात्रा के दौरान पर्यटकों को वाहनों में रखना होगा डस्टबिन और गार्बेज बैग, स्वच्छता के मद्देनजर CS ने दिए निर्देश - Bus dustbin and garbage bag

Uttarakhand Vehicles Garbage Bags उत्तराखंड में बाहर से आने वाले वाहनों में डस्टबिन या गार्बेज बैग रखना अनिवार्य होगा. जिसके लिए उत्तराखंड शासन ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. साथ ही समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने को भी कहा गया है.

Uttarakhand Chief Secretary Radha Raturi
उत्तराखंड मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (Photo-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 26, 2024, 9:37 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 9:46 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में प्राकृतिक स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के लिए पर्यटकों और टूर ट्रेवल्स की जिम्मेदारी को तय किया गया है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान इसके मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए. इसके तहत अब उत्तराखंड में सफर कर रहे पर्यटकों या यात्रा पर आए ऑपरेटरों को वाहनों में डस्टबिन या गार्बेज बैग रखना अनिवार्य होगा.

उत्तराखंड में हर साल लाखों लोग पर्यटन या तीर्थाटन के लिए पहुंचते हैं. इस दौरान राज्य की प्राकृतिक स्वच्छता और सुंदरता को लेकर भी समस्या खड़ी होती है. शायद यही कारण है कि राज्य सरकार ने प्रदेश की स्वच्छता और सुंदरता को बनाए रखने के लिए राज्य में यात्रा करने वाले लोगों और टूर एंड ट्रेवल्स ऑपरेटर के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत पर्यटकों और टूर ऑपरेटर्स को वाहनों में गार्बेज बैग या डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने होंगे ताकि प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता बनी रहे.उत्तराखंड सरकार द्वारा वैसे तो यह आदेश पहले ही कर दिया गया था, लेकिन इस पर पूर्ण रूप से अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका था.

ऐसे में अब मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इस संदर्भ में कड़े निर्देश जारी करते हुए अनिवार्य रूप से इसको लेकर मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं. अधिकारियों को स्पष्ट आदेश है कि समय-समय पर इसके लिए चेकिंग और चालान अभियान भी चलाए जाएं, ताकि लोग इसको लेकर सजग रहे. इसके लिए पहले ही उत्तराखंड परिवहन निगम द्वारा उत्तर प्रदेश हरियाणा दिल्ली हिमाचल पंजाब राजस्थान चंडीगढ़ और मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्त को पत्र भी लिखा जा चुका है. मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि उत्तराखंड में यात्रा के लिए वाहनों को ट्रिप कार्ड जारी करते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि हर वाहन में डस्टबिन या गार्बेज बैग उपलब्ध हो.

दरअसल, यह बात सामने आई है की यात्रा के दौरान कई जगहों पर खुले में ही कूड़ा फेंक दिया जाता है. जिससे प्राकृतिक स्वच्छता और सुंदरता को नुकसान होता है. ऐसे में अब पर्यटकों के साथ ही टूर ऑपरेटर और ट्रैवल एजेंसी के साथ ही वाहन चालकों को भी इसके लिए सजग किया जा रहा है और उनकी जिम्मेदारी भी तय की जा रही है.

पढ़ें-प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज है देवभूमि की वादियां, इन पर्यटक स्थलों का दीदार करने पर मिलेगा सुकून

Last Updated : Jul 26, 2024, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details