दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चुनाव के ठीक बीच सीनियर नेता के इस्तीफे से कांग्रेस आलाकमान नाराज, सुलह के प्रयास जारी - Arvinder Singh Lovely resignation - ARVINDER SINGH LOVELY RESIGNATION

लोकसभा चुनाव के ठीक बीच दिल्ली कांग्रेस को बड़ा झटका लगा. प्रदेश अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे पर कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व हैरान है. पार्टी अध्यक्ष मलिल्कार्जुन खड़गे ने सीनियर नेताओं को उनसे बात कर मुद्दे को सुलझाने का निर्देश दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Mallikarjun Kharge
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 28, 2024, 3:55 PM IST

Updated : Apr 28, 2024, 7:36 PM IST

नई दिल्‍ली : अरविंदर सिंह लवली के इस्तीफे से कांग्रेस में बेचैनी बढ़ गई है. चुनाव के ठीक बीच इतने बड़े नेता के त्याग पत्र को लेकर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हरकत में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल को लवली से बातचीत करने को कहा है.

लवली ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कहा कि जिस पार्टी (आम आदमी पार्टी) के खिलाफ उन्होंने लड़ाई लड़ी, आज कांग्रेस उसके साथ ही गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है, इसलिए वह असहज महसूस कर रहे हैं. हालांकि, दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे को लेकर कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्होंने सिर्फ पद छोड़ा है, न कि पार्टी.

लवली के इस्तीफे से ठीक पहले कांग्रेस नेता राजकुमार चौहान ने इस्तीफा दिया था. चौहान दिल्ली की शीला दीक्षित सरकार में मंत्री थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लवली के इस्तीफे की खबर के बाद उनसे मिलने के लिए कांग्रेस नेता सुभाष चोपड़ा गए.

बाद में चोपड़ा ने बताया कि लवली ने अपने पद से इस्तीफा दिया है और वह पार्टी में बने रहेंगे. जब उनसे पूछा गया कि लवली के इस्तीफे की असल वजह क्या है, इस पर उन्होंने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताया.

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि लवली बहुत दुखी हैं, और उन्होंने कुछ सवाल उठाए हैं, मुझे लगता है कि इन सवालों के जवाब मिलने पर सबकुछ ठीक हो जाएगा. दीक्षित ने कहा कि लवली पार्टी के सीनियर नेता हैं और मुझे उम्मीद है कि शीर्ष नेतृत्व उनकी बातों का जवाब जरूर देगा.

मीडिया रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि दिल्ली प्रदेश स्तर कई ऐसे फैसले हुए, जिसमें लवली को शामिल नहीं किया गया था, इसको लेकर वह नाराज चल रहे थे. यहां तक कि पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस के प्रत्याशी कन्हैया कुमार के दफ्तर के उद्घाटन में लगे पोस्टर पर कांग्रेस के सीनियर नेताओं की तस्वीर नहीं थी. इसको लेकर भी नाराजगी थी.

यह संयोग ही कहा जाएगा कि आज ही दिल्ली के स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने कन्हैया कुमार की उम्मीदवारी तक का विरोध किया है.

लवली ने कहा, 'अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति के बाद से, एआईसीसी महासचिव (दिल्ली प्रभारी) ने उन्हें डीपीसीसी में कोई भी वरिष्ठ नियुक्ति करने की अनुमति नहीं दी है. हमने मीडिया प्रमुख के रूप में जिस नेता की नियुक्ति का अनुरोध किया था, उसे अस्वीकार कर दिया गया. हमें ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति करने की अनुमति नहीं दी गई है, जिसके परिणामस्वरूप दिल्ली में 150 से अधिक ब्लॉकों में वर्तमान में कोई ब्लॉक अध्यक्ष नहीं है.'

क्या कहा भाजपा नेता ने, यहां सुनें.

ये भी पढ़ें :लवली के इस्‍तीफे पर बीजेपी बोली- ये तो होना ही था..., AAP ने कहा- कांग्रेस का अंदरूनी मामला

Last Updated : Apr 28, 2024, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details